Baba Siddique Resignation: कांग्रेस के ‘स्टार’ बाबा सिद्दिकी ने पार्टी को दिया झटका, 48 सालों का साथ छोड़ थामा BJP का हाथ
Baba Siddique Resignation latest News:मुंबई के स्टार पॉलिटिशियन बाबा सिद्दिकी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया है. वह 48 सालों से कांग्रेस में थे.
Maharashtra Minister Baba Siddique Resignation: महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. बाबा सिद्दिकी महाराष्ट्र की वांड्रे पश्चिम विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य (MLA) थे. उन्हें कांग्रेस का स्टार भी कहा जाता रहा है. उन्होंने अपनी जिंदगी के 48 साल कांग्रेस के साथ बिताएं हैं. अब उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की हाथ थाम लिया है.
एक्स पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए, बाबा सिद्दीकी ने लिखा, ‘मैं एक युवा किशोर के रूप में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है. आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी @INCIndia की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.’
‘ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं’
बाबा सिद्दीकी ने आगे लिखा, ‘ऐसा बहुत कुछ है जिसे मैं व्यक्त करना चाहता हूं, लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कुछ चीजें अनकही ही रह जाएं तो बेहतर है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं.’
बाबा सिद्दिकी लगातार तीन बार रहे विधायक
बाबा सिद्दिकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे, और उन्होंने खाद्य और नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-08) के रूप में भी काम किया था और पहले नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम किया था. वह वर्तमान में मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे. बाबा सिद्दीकी की शादी शहजीन सिद्दीकी से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी डॉ. अर्शिया सिद्दीकी और एक बेटा जीशान सिद्दीकी हैं.
बाबा सिद्दिकी के बारे में कुछ बातें

बाबा सिद्दीक़ी मुंबई के वांद्रे पश्चिम सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
बाबा सिद्दीक़ी की रमज़ान के मौक़े पर दी जाने वाली इफ़्तार पार्टी में फ़िल्म इंडस्ट्री की अहम हस्तियां शामिल होती रही हैं.
कुछ साल पहले जब शाहरुख़ ख़ान और सलमान ख़ान की लड़ाई हुई थी तो इन दोनों सितारों के बीच सुलह करवाने का श्रेय भी बाबा सिद्दीक़ी को दिया जाता रहा है.
Thanks with reference to: https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/baba-siddique-resignation-from-congress-after-48-years-and-join-bjp-6711483/ and https://www.bbc.com/hindi/live/india-68236453