Manorama Death Anniversary: चाची का रोल निभाकर भी इस हीरोइन ने बटोरी इतनी नफरत, असली नाम से अनजान रहे फैंस

_1581751789

हाफ टिकट, दस लाख, मुझे जीने दो, महबूब की मेहंदी, बॉम्बे टू गोवा, सीता और गीता समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री मनोरमा की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन लंबी बीमारी के बाद मनोरमा का निधन हो गया था। जब भी हिंदी सिनेमा की महिला खलनायकों की बात होती है तो मनोरमा का नाम टॉप पर आता है। 16 अगस्त 1926 को पंजाब के लाहौर में मनोरमा का जन्म हुआ था। उनका असली नाम Erin Isaac Daniels था। साल 1941 में रिलीज हुई फिल्म खज़ानची में मनोरमा नाम का किरदार निभाने के बाद उन्हें इसी नाम से जाना जाने लगा।

ज्यादातर फिल्मों में बनीं खलनायिका
मनोरमा ने खचांची नाम की फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उनकी मां आयरिश थीं और पिता भारतीय क्रिश्चियन। मनोरमा ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर खलनायिका और हास्य कलाकार की भूमिका ही निभाई। मनोरमा की आखिरी फिल्म दीपा मेहता की वाटर थी, जिसमें उन्होंने विधवा आश्रम की मुखिया की भूमिका निभाई थी। वह सवार्धिक फीस लेनी वाली अदाकाराओं में से एक थीं।

चाची का किरदार निभाकर बटोरी नफरत
मनोरमा ने राजन हक्सर से निकाह किया था। दोनों विभाजन के बाद भारत आ गए थे, और निर्माता बन गए। फिल्मों में क्रूर चाचियां- सौतेली मांओं का किरदार तो खूब दिखाया गया लेकिन कौशल्या चाची जैसा किरदार विरले ही देखने को मिला। 1972 में आई ‘सीता और गीता’ में मनोरमा द्वारा निभाया गया कौशल्या चाची का किरदार आज भी बेहद लोकप्रिय है। आलम कुछ ऐसा था कि सीता और गीता के बाद लोग इस चाची से नफरत करने लगे थे।

मनोरमा की गोल-गोल आंखें, मटकाकर बोलना आज भी दर्शक पसंद करते हैं। मनोरमा ने अपने फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्में कीं। ज्यादातर फिल्मों में मनोरमा ने निगेटिव किरदार निभाया। साल 2008 में मनोरमा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। 

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/manorama-death-anniversary-chachi-of-seeta-and-geeta-actress-lesser-known-facts?pageId=4

Spread the love