दुखद: अभिनेता अरुण वर्मा का भोपाल में निधन, अक्षय कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ कर चुके हैं काम

a_1642665621

अभिनेता अरुण वर्मा का भोपाल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभिनेता ने गुरुवार को भोपाल के पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। बता दें कि अरुण वर्मा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े सितारों के साथ 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।
कवि उदय दाहिया ने दी जानकारी
अरुण वर्मा के निधन की जानकारी कवि उदय दाहिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति शांति शांति…।’ गौरतलब है कि अरुण वर्मा लंबे समय से बीमार थे, इसलिए वह अपने मूल निवास भोपाल में रहकर अपना इलाज करा रहे थे।
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
अभिनेता अरुण वर्मा सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में नजर आए थे। अरुण प्रसिद्ध रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके हैं। बव कारंत से रंगमंच की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। अरुण वर्मा के अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म डकैत से हुई थी। जिसमें सनी देअल मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अरुण ‘हिना’, ‘खलनायक’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘नायक’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हीरोपंती’ सहित 80 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/actor-arun-verma-passed-away-in-bhopal-had-shared-acted-in-hina-khalnayak-nayak-mujhse-shaadi-karogi?pageId=1

Spread the love