महाराष्ट्र के वर्धा में भयानक हादसा: पुल से नीचे गिरी कार सात मेडिकल छात्रों की मौत, भाजपा विधायक का बेटा भी था सवार
वर्धा, एएनआइ। महाराष्ट्र में वर्धा (Wardha ) के रास्ते सेलसुरा के पास एक पुल से कार गिरने से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले (BJP MLA Vijay Rahangdale) के बेटे आविष्कार रहांगदाले समेत 7 छात्रों की मौत हो गई। एसपी वर्धा प्रशांत होल्कर से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा बीती रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।ये हादसा उस समय हुआ जब कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और सेलसुरा के पास नदी पर बने पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चार पहिया वाहन पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में सात मेडिकल कालेज के छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। देवली से वर्धा आते समय सेलसुरा के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
With Thanks Refrence to:https://www.jagran.com/maharashtra/mumbai-accident-in-wardha-maharshtra-car-fell-under-bridge-seven-medical-students-died-22411704.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component