Then And Now: देखना नहीं चाहेंगे, अब कैसे दिखते हैं ‘मैंने प्यार किया’ के कलाकार, इन दो स्टार्स की हो चुकी मौत

_1640833248

सलमान खान (Salman Khan) और भाग्यश्री (Bhagyashree) की फिल्म मैंने प्यार किया की रिलीज को बीते रोज 32 साल पूरे हुए। ये फिल्म 29 दिसंबर, 1989 को रिलीज हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। यह सलमान की बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म थी। मल्टी स्टार्स से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑपिस पर धमाल मचा दिया था। अब 32 साल बाद चलिए जानते हैं इस फिल्म की स्टारकास्ट कहां है और कैसी दिखती है…

सलमान खान- प्रेम
हाल ही में सलमान खान ने अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रिट किया। इससे एक दिन पहले सलमान को सांप ने काट लिया था हालांकि इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 32 साल बाद भी सलमान की फैन फॉलोइंग में जरा भी कमी नहीं हुई है। सलमान का स्टारडम आज भी हिंदी सिनेमा में कायम है। सलमान खान ने ‘वॉन्टेड’, ‘दबंग’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सुल्तान’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। हाल ही में वे अंतिम में नजर आए थे।

भाग्यश्री- सुमन
भाग्यश्री ने उस दौर में अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत लिया था। उनकी और सलमान खान की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया गया। इस फिल्म ने भाग्यश्री को रातों-रात स्टार बनाया था। ऐसा माना जा रहा था कि भाग्यश्री उस दौर की बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देंगी लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अब भाग्यश्री के बेटे फिल्मों में आ गए हैं।

आलोक नाथ- करण
बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में आलोक नाथ ने हीरो और हीरोइन के पिता का रोल निभाया है और उन किरदारों में उन्हें काफी पसंद भी किया गया। इतना ही नहीं उनके किरदार को देखते हुए उनका नाम ‘संस्कारी बाबूजी’ तक रख दिया गया। इस फिल्म में आलोक नाथ ने भाग्यश्री के पिता का किरदार निभाया और खूब पॉपुलर हुए। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी शोज में भी काम किया।

रीमा लागू- कौशल्या
साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रीमा ने सलमान की मां का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में एक ऐसे लड़के की मां का किरदार निभाया था जो उसके दिल का हाल समझती हैं और जानती है कि उनका बेटा सही है। वो अपनी होने वाली बहू को बहू की तरह नहीं बल्कि बेटी की तरह मानती हैं। रीमा को असली पहचान फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से मिली थी। इसके बाद से रीमा ने कई हिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड की सुपर मॉम रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं। रीमा लागू का 59 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

लक्ष्मीकांत बेर्डे-मनोहर
लक्ष्मीकांत बेर्डे ने इस फिल्म में प्रेम यानि सलमान के परिवार के एक वफादार नौकर और दोस्त का रोल किया था। इस किरदार ने लक्ष्मीकांत को जबरदस्त सफलता दिलाई। बाद में उन्होंने मराठी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया। उन्हें वहां का कॉमेडी किंग ही कहा जाने लगा था। लक्ष्मीकांत अब हमारे बीच नहीं है। वह कई सालों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और आखिरकार 16 दिसंबर 2004 को उनका निधन हो गया।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/32-years-of-salman-khan-bhagyashree-film-maine-pyar-kiya-then-and-now-look-of-star-cast?pageId=6

Spread the love