Honey Singh Birthday: जब अचानक इंडस्ट्री से 18 महीनों तक गायब रहे हनी सिंह, शाहरुख खान संग झगड़े की भी रही थी चर्चा

honey-singh_1644769121

बॉलीवुड सिंगर व रैपर हनी सिंह 15 मार्च को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। आज अपने गानों की वजह से वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पंजाबी से लेकर हिंदी फिल्मों और कई एलबमों में अपने रैप सॉन्ग से लोगों को दीवाना बनाया है। बॉलीवुड के इस मशहूर रैपर को लोग उनके गानों की वजह से तो जानते ही हैं, लेकिन इसके साथ ही उनका विवादों से भी पुराना नाता रहा है। यहां तक की बॉलीवुड किंग शाहरुख खान तक के साथ कथित झगड़े को लेकर वह चर्चा में रहे थे। जानते हैं कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड में बनाया करियर और क्यों 18 महीनो तक रहे थे इंडस्ट्री से दूर।

रैपर हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। उनका असली नाम हिरदेश सिंह है, लेकिन बॉलीवुड में एंट्री के बाद उनका नाम बदलकर हनी सिंह हो गया और वह इसी नाम से मशहूर हैं। सिंगर और रैपर होने के साथ ही हनी सिंह म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं। उन्होंने ‘शकल पे मत जा’ गाने से डेब्यू किया था और इसके बाद चार बोतल वोडका, ब्लू आईज, ब्रेकअप पार्टी, पार्टी विद भूतनाथ, लव डोज जैसे कई सुपरहिट गाने दिए, जो पार्टियों में खूब बजाए जाते हैं।

जब 18 महीनों तक नजर नहीं आए हनी सिंह-
बॉलीवुड में हनी सिंह एक ऐसे सिंगर हैं, जो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। लोगों को न सिर्फ उनके गाने पसंद हैं बल्कि वह अपने फैशन सेंस की वजह से भी जाने जाते हैं। लड़के कई बार उनके स्टाइल को कॉपी भी करते दिखाई देते हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी रहा जब हमेशा सुर्खियों में रहने वाले हनी सिंह 18 महीनों तक किसी एल्बम या फिल्म के गाने तक में दिखाई नहीं दिए थे। इसके बाद से कई तरह की चर्चाएं होने लगी थीं, यहां तक कि कहा गया कि वह ड्रग्स लेने लगे हैं, लेकिन हनी सिंह ने एक बार फिर से धमाकेदार वापसी की थी और जिसके बाद उन्होंने बताया था कि वह बायपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हो गए थे।

जब शाहरुख खान के साथ झगड़े की हुई थी चर्चा-
हनी सिंह के करियर में शिखर पर पहुंचने के बाद उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा। इन्हीं में से एक था बॉलीवुड के किंग खान से झगड़ा। दरअसल खबरें थीं कि फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में शाहरुख ने हनी सिंह को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि ये सारी बातें बाद में सिर्फ अफवाह साबित हुई थीं।

एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं हाथ-
बॉलीवुड रैपर हनी सिंह न सिर्फ गानों में बल्कि फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म मिर्जा द अनटोल्ड स्टोरी में अभिनय किया था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू अवार्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्होंने तू मेरा 22 मैं तेरा 22 कॉमेडी ड्रामा फिल्म में भी काम किया था।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/honey-singh-birthday-yo-yo-honey-singh-life-and-career-facts-when-honey-singh-took-a-break-from-his-career-for-18-months?pageId=5

Spread the love