Bollywood: जब संजय दत्त का तोहफा देखकर रो पड़ा था पूरा परिवार, बहन को कही थी यह बात

l_1617128991 (1)

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उनकी बहन नम्रता और प्रिया ने अपनी किताब में एक भावुक किस्सा शेयर किया है। ‘मिस्टर एंड मिसेज दत्त- मेमोरीज ऑफ अवर पैरेंट्स’ किताब में संजय दत्त की बहन प्रिया और नम्रता ने भाई संजय दत्त को लेकर वह किस्सा शेयर किया है, जब वह जेल से छूटकर आये थे और उन्होंने अपनी बहन को एक ऐसा तोहफा दिया, जिसने पूरे परिवार को भावुक कर दिया और सभी रो पड़े।

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में नाम आने के बाद संजय दत्त की जिंदगी में मुसीबतों का दौर शुरू हो गया था। किताब के मुताबिक, जेल में प्रिया दत्त अपने भाई संजय दत्त को राखी बांधने पहुंची थीं। जहां संजय दत्त की स्थिति देखकर वह भावुक हो गईं। संजय उदास थे, पर बहन को उनके दुख का अहसास न हो इसलिए चेहरे पर झूठी हंसी ला रहे थे।

राखी बंधवाने के बाद संजय दत्त ने अपनी बहन से कहा, मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है। हालांकि, उन्होंने जेल से बहन को खाली हाथ नहीं भेजा। किताब के मुताबिक, संजय दत्त ने जेल में रहने के दौरान मजदूरी से जो कमाया था, उसे बहन के हाथों में रखकर कहा, ‘यही चीज है जो मैं तुम्हें दे सकता हूं।’

दरअसल, संजय दत्त ने बहन प्रिया दत्त को 2 रुपये का कूपन दिया था। प्रिया ने इस किताब में यह किस्सा साझा करते हुए लिखा है कि उस पल ने उन्हें भावुक कर दिया था और वह भाई द्वारा दिये गये उस कूपन को देखकर काफी रोई थीं। उन्होंने उस कूपन को संजोकर रखा। 

गौरतलब है कि संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ अगले साल रिलीज होने वाली है। उनके अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 62 साल की उम्र में भी संजय दत्त फिल्मों में सक्रिय हैं और उनमें वही जोश और उत्साव बना हुआ है। 

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/sister-priya-dutt-cried-after-seeing-sanjay-dutt-s-gift?pageId=5

Spread the love