रेवाड़ी में 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी:गूगल पर सर्च किए थे फ्लिपकार्ट के नंबर; बदमाशों ने कर दिया खाता साफ

_1654832222

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक कंपनी कर्मचारी के साथ 90 हजार रुपए की ठगी हुई है। उसने गूगल पर फ्लिपकार्ट कंपनी के नंबर सर्च किए थे, लेकिन यह नंबर शातिर ठग के निकले और उसने क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते से पैसे उड़ा दिए। बावल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के कस्बा बावल के गांव आनंदपुर निवासी ओमबीर सिंह ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है। 6 जून को उसने फ्लिपकार्ट से मोबाइल ऑर्डर किया था, लेकिन तय समय पर मोबाइल उसे डिलिवर नहीं हुआ। इसलिए उसने गूगल से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर नंबर सर्च किए।

ऐप डाउनलोड कराकर की ठगी

ओमबीर ने गूगल पर मिले नंबरों पर संपर्क किया तो उसे बताया गया कि उसका कार्ड एक्सेप्ट नहीं हुआ, जिसकी वजह से उसे डिलिवरी नहीं मिली। शातिर ने उसके मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड कराई। ओमबीर ने उस ऐप पर अपने बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी भर दी।

कुछ देर में ही उसके एचएडएफसी बैंक खाते से 6 बार में 55 हजार रुपए कट गए। साथ ही उसके क्रेडिट कार्ड से भी हजारों रुपए बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिए गए। उसने चैक किया तो पता चला कि बैंक खाता और आईसीआईसी क्रेडिट कार्ड से कुल 90 हजार 86 रुपए कटे हैं। उसने शिकायत बावल थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बावल थाना पुलिस का कहना है कि जिन खातों में नकदी ट्रांसफर की गई है, उनकी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही शातिर को दबोच लिया जाएगा।

With Thanks Refrence to: https://www.bhaskar.com/local/haryana/rewari/news/flipkart-numbers-were-searched-on-google-vicious-cleared-the-account-129916442.html?ref=inbound_More_News

Spread the love