Alien Alert: एलियन की दुनिया से हो गया संपर्क! अंतरिक्ष से आ रहे रहस्मयी सिग्नल ने वैज्ञानिकों के उड़ाए होश
Alien News: दुनिया में आए दिन एलियन को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं। कभी-कभी लोग इस तरह के दावे करते हैं जिनके बारे में जानकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं। क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है? सालों से वैज्ञानिक इस रहस्य से पर्दा उठाने में लगे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। अब इस बीच एलियन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के एक इलाके से धरती पर लगातार आ रहे सिग्नल का पता लगाया है। इस सिग्नल को वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया है जो नए प्रकार का रेडियो सिग्नल है। उनका कहना है कि यह सामान्य फास्ट रेडियो बर्स्ट बिल्कुल अलग है। वैज्ञानिकों ने लगातार 91 घंटे सिग्नल वाली दिशा की रेडियो टेलिस्कोप से निगरानी की। उन्होंने पाया कि इनमें से 82 घंटे तक 1863 सिग्नल आए। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या एलियन दुनिया से संपर्क हो गया है?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, धरती पर यह सिग्नल सुदूर एक गैलेक्सी से आ रहे हैं जिसका नाम FRB 20201124A है। चीन के फाइव हंड्रेड मीटर अपर्चर स्फेरिकल रेडियो टेलिस्कोप ने इन सिग्नल को पकड़ा है। चीन के पेकिंग यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर हेंग शू इन सिग्नलों की जांच कर रहे हैं।
हेंग शू ने बताया है कि गैलेक्सी में कोई मैग्नेटार (Magnetar) यानी न्यूट्रॉन स्टार है जिससे यह रेडियो सिग्नल आ रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पास बहुत अधिक मैग्नेटिक फील्ड है। FRB 20201124A अंतरिक्ष में कोई इस तरह का तारा है, जिस तरह जंगल में घूमने वाला खूंखार जानवर।
लास वेगास स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा की एस्ट्रोफिजिसिस्ट बिंग झांग का कहना है इन रेडियो सिग्नल ने वैज्ञानिकों के होश उड़ा दिए हैं। अब इन रेडियो सिग्नल की स्टडी अमेरिका और चीन के वैज्ञानिक मिलकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह बेहद रहस्यमयी हैं। उन्होंने बताया कि इस गैलेक्सी से अलग-अलग वेवलेंथ के सिग्नल आ रहे हैं।
बिंग झांग ने कहा कि हम रेडियो सिग्नल की जांच कर रहे हैं कि किसी और दुनिया से कोई संदेश तो नहीं आ रहा है, हालांकि इसको समझना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा कि लगता है कि हमारी आकाशगंगा की तरह ही FRB 20201124A गैलेक्सी है।
वैज्ञानिकों ने 15 साल पहले FRB 20201124A ग्लैक्सी को खोजा था। इसके बाद से वैज्ञानिकों को ये सिग्नल हैरान कर रहे हैं जिन्हें समझना बेहद मुश्लिक हो रहा है। वैज्ञानिक अभी एक रहस्य को नहीं सुलझा पाते हैं कि तब तक दूसरी तरह का सिग्नल आ जाता है।
50 करोड़ सूरज के बराबर रेडियो बर्स्ट ऊर्जा छोड़ते हैं, हालांकि अधिकतर FRB सिर्फ एक बार ही विस्फोट करते हैं। हालांकि ऐसे FRB का भी पता लगाया है जो थोड़े-थोड़े अंतराल पर सिग्नल भेजते हैं। पहली बार साल 2020 में आकाशगंगा के अंदर एक फास्ट रेडियो बर्स्ट को खोजा गया था।
वैज्ञानिकों ने FRB 20201124A की मॉनिटर की तो पता चला कि रिपीट मोड में लगातार सिग्नल आ रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सिग्नल भेजने वाला सोर्स साथ-साथ पोलराइजेशन कर रहा है। इसका मतलब यह है कि वह प्रकाश की किरणों को थ्री-डायमेंशनल स्पेस में भेज रहा है।
Nature और Nature Communication में यह स्टडी प्रकाशित की गई है। बीते कुछ सालों में अमेरिका और चीन के वैज्ञानिकों ने इस तरह के कई सिग्नल को खोजा है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने भी पुष्टि की है कि ये सिग्नल हर 0.2 सेकेंड्स के अंतर पर तीन सेकेंड तक आत रहे हैं।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/bizarre-news/alien-alert-mystery-signal-came-from-space-to-earth-google-trends?pageId=9