5G Launch: 5G सर्विस कब से आपको मिलने लगेगी, कितना बढ़ेगा मंथली खर्च? पढ़ें- हर सवाल का जवाब

5g_network_2-sixteen_nine

जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा ले रहे हैं. स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनियां 5G सर्विस रोलआउट करेंगी. रोलआउट के साथ ही प्लान्स की प्राइसिंग का भी खुलासा होगा. वैसे कंपनियों ने प्लान्स की डिटेल तो शेयर नहीं की है, लेकिन इसकी थोड़ी बहुत जानकारी जरूरत मिली है. एयरटेल ने काफी पहले 5G प्लान्स की कीमत पर एक बयान दिया था. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

5G स्पेक्ट्रम नीलामी शुरू हो गई है. Jio, Vi और Airtel ने इसमें हिस्सा लिया है. तीनों टेलीकॉम कंपनियों के अलावा अडानी की Adani Data Networks भी नीलामी में शामिल हुई है. वैसे तो इनका सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन स्पेक्ट्रम की कीमत पर इसका असर पड़ सकता है. वहीं एक आम यूजर के लिए क्या फायदे हैं, इस पर तो काफी बात हुई है. 

बतौर यूजर सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे? यह एक बड़ा सवाल है. अभी तक स्पेक्ट्रम सर्विस के प्लान्स और प्राइसिंग का ऐलान नहीं हुआ है. नीलामी खत्म होने और रोलआउट के बाद कंपनियां इसे लेकर डिटेल्स देंगी. 

कब तक मिलेगी 5G सर्विस? 

वैसे तो कोई तय तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. मगर कयासों की बात करें तो अक्टूबर तक सर्विस लाइव हो जाएगी. टेलीकॉम कंपनियां पहले ही 5G के टेस्ट बैंड पर स्पीड टेस्ट कर चुकी हैं.

एक नया अहसास मिलेगा

2000 के दशक में ज्यादातर लोगों ने नेटवर्क यूज किया था. भारत में 4G की एंट्री होने के बाद इंटरनेट स्पीड का नया आयाम खुला. वीडियो कॉलिंग और लाइव स्ट्रीमिंग जैसे हाई स्पीड चीजों का अनुभव 4G के बाद ही लोगों को मिला. इसी तरह से नेटवर्क आने के बाद बहुत कुछ नया हमें देखने को मिलेगा. 

बहुत ज्यादा होगी स्पीड? 

बहुत से लोगों के लिए 5G का मतलब सिर्फ तेज इंटरनेट स्पीड है. वैसे काफी हद तक यह सच भी है. क्योंकि अब हमारी लाइफ कॉलिंग की नहीं बल्कि डेटा की पटरी पर दौड़ रही है. ऐसे में एक जनरेशन ऊपर का नेटवर्क फास्ट इंटरनेट स्पीड तो लाएगा ही.

कई फायदे होंगे 

5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 100 गुना तक तेज होंगे. यानी यूजर्स को हाई क्वालिटी वीडियो, अल्ट्रा हाई रेज्योलूशन वीडियो कॉलिंग और कई दूसरे फायदे मिलेंगे.

इससे ना सिर्फ हमें स्लो इंटरनेट स्पीड से निजात मिलेगी, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नए आयाम हमारे लिए खुलेंगे. मेटावर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी की पहुंच आम लोगों तक हो जाएगी.

हालांकि, नेटवर्क के रोलआउट होने और इसे आम लोगों के हाथों तक पहुंचने में वक्त लगेगा. बड़े शहरों में तो यह टेक्नोलॉजी जल्द मिल जाएगी. मगर गांव और कस्बों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

5G में कितना खर्चा होगा? 

5जी सर्विस के लिए कितना खर्च होगा? इसकी सही जानकारी फिलहाल नहीं है. मगर टेलीकॉम कंपनियों की मानें तो इस सर्विस के लिए 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने होंगे.

इससे ना सिर्फ हमें स्लो इंटरनेट स्पीड से निजात मिलेगी, बल्कि टेक्नोलॉजी के कई नए आयाम हमारे लिए खुलेंगे. मेटावर्स जैसी नई टेक्नोलॉजी की पहुंच आम लोगों तक हो जाएगी.

With Thanks Refrence to: https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/5g-auction-will-start-from-today-jio-adani-airtel-vi-5g-speed-ttec-1506344-2022-07-26?utm_source=Internal_AT&utm_medium=Article&utm_name=Read_More_2

aajtak:(https://www.aajtak.in/technology/tech-news/story/5g-launch-date-in-india-5g-roll-out-and-5g-plan-price-ttec-1506434-2022-07-26)

Spread the love