पहली बार iPhone 14 हुआ इतना सस्ता, Flipkart और Amazon पर हुआ कमाल, देखते ही खरीद लेंगे

deqohef8_iphone-14_625x300_07_December_22

Apple का फ्लैगशिप फोन iPhone 14 खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए बेस्ट डील लेकर आए हैं। इस वक्त ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 की खरीद पर जमकर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस दौरान ये दोनों साइट्स बैंक ऑफर, कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर का लाभ प्रदान कर रही हैं। आइए iPhone 14 पर मौजूद बेस्ट डील के बारे में जानते हैं।

Amazon पर iPhone 14
Apple iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन 2 प्रतिशत छूट के बाद 78,400 रुपये में मिल रहा है। इस फोन को महज 3,746 रुपये की शुरुआती मासिक EMI से खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन खरीद पर 5,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।

एक्सचेंज ऑफर के मामले में पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 16,400 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर में लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत 57000 रुपये तक जा सकती है।

Flipkart पर iPhone 14
iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन 1 प्रतिशत छूट के बाद 78,740 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। हवीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक मिल सकता है। इस फोन को महज 13,124 रुपये की नो कॉस्ट EMI से खरीदा जा सकता है।

एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज में देने पर 20,500 रुपये तक की बचत हो सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर में लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो कीमत 58,240 रुपये तक कम हो सकती है। वहीं इसमें बैंक ऑफर को जोड़ने पर कीमत 53,240 रुपये तक जा सकती है।

With Thanks Reference to: https://hindi.gadgets360.com/mobiles/bumper-discount-on-iphone-14-price-down-rs-53240-flipkart-amazon-14-news-3586003

Spread the love