NASA के जेम्स टेलीस्कोप ने ली कार्टव्हील गैलेक्सी की शानदार तस्वीरें, जानें क्यों हैं ये स्पेशल

Cartwheel_Galaxy_NIRCam_and_MIRI_pillars-1

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने मिलकर जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से गाड़ी के पहिये के आकार की कार्टव्हील गैलेक्सी की नई तस्वीरें जारी की हैं. कार्टव्हील गैलेक्सी पृथ्वी से लगभग 500 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर मौजूद है. वैज्ञानिकों के अनुसार कार्टव्हील ने दो आकाशगंगाओं के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद अपना यह आकार प्राप्त किया था.

बेहद खूबसूरत लग रही तस्वीरों को देखने के बाद नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने अपने साझा बयान में कहा है कि इस गैलेक्सी के केंद्र से फैलते हुए दो छल्ले ऐसे लग रहे हैं जैसे एक तालाब में पत्थर फेंकने के बाद गोलाकार लहरें बनती हैं. बयान में कहा गया है कि एक छोटी सफेद रिंग गैलेक्सी के केंद्र के करीब रहती है, जबकि बाहरी रिंग लगभग 440 मिलियन वर्षों से ब्रह्मांड में विस्तार कर रही है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब बाहरी रिंग फैलती है तो यह गैस में बदल जाती है जिससे नए तारों का निर्माण होता है.

इससे पूर्व हबल टेलीस्कोप ने एक दुर्लभ दिखने वाली रिंग गैलेक्सी की छवियों को कैप्चर किया था. इस गैलेक्सी के बारे में माना जाता है कि यह एक छोटी आकाशगंगा की चपेट में आने से पहले हमारी मिल्की-वे (Milky Way) आकाशगंगा की ही तरह दिखती थी. लेकिन दिसंबर 2020 में लांच हुए जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने नासा के तस्वीरों को देखने की पहुंच को बढ़ा दिया है.

इन्फ्रारेड लाइट का पता लगाने की वेब की क्षमता ने ही इसे कार्टव्हील गैलेक्सी तक पहुंचने में मदद की. नासा के मुताबिक इस गैलेक्सी में तारे के निर्माण के साथ-साथ उसके दिल में सुपरमैसिव ब्लैक होल के व्यवहार के बारे में नए विवरण भी सामने आए हैं.

तस्वीरों से नासा को पता चला है कि अभी भी कार्टव्हील गैलेक्सी अपने क्षणभंगुर चरण में है. इन तस्वीरों से नासा कार्टव्हील गैलेक्सी के बारे में अन्य जरूरी जानकारी भी जुटा रही है.

With Thanks Refrence to: https://hindi.news18.com/news/world/international-studies-nasas-powerful-telescope-takes-fascinating-pictures-of-cartwheel-galaxy-4440433.html

Spread the love