वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान का दौरा बीच में किया खत्म, नहीं खेलेगी वनडे सीरीज

16_12_2021-pakistan_vs_west_indies_t20_22300193

कराची, पीटीआइ। पाकिस्तान का दौरा कर रही वेस्टइंडीज की टीम ने कोरोना की वजह से सीरीज के जल्दी खत्म करने का फैसला लिया है। टी20 सीरीज के बाद टीम को तीन वनडे मैच खेलना था लेकिन अब वह इसे बिना खेले ही वापस लौटेगी। वेस्टइंडीज टीम के तीन खिलाड़ी और दो सहयोगी स्टाफ के कोरोना वायरस जांच में पाजिटिव पाए जाने के बाद मौजूदा पाकिस्तान दौरा खटाई में पड़ गया।

जानकारी के मुताबिक कोरोना की चपेट में आई वेस्टइंडीज टीम ने टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को खेला। इसके बाद टीम मैनेजमेंट और बोर्ड ने दौरे को आगे ना बढ़ाते हुए वनडे सीरीज को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया। 18, 20 और 22 दिसंबर को खेले जाने वाले मुकाबले को अगले साल जून में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है। 

विकेटकीपर शाई होप, बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और आलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराई गई ताजा जांच में संक्रमित पाए गए। सहायक कोच राडी एस्टविक और टीम डाक्टर अक्षय मानसिंह भी पाजिटिव पाए गए हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार, तीनों खिलाड़ी आगामी मैच नहीं खेल सकेंगे और पांचों व्यक्ति क्वारंटाइन में रहेंगे। चिकित्सा अधिकारी उनकी देखरेख करेंगे। उन्हें 10 दिन या आरटी पीसीआर जांच निगेटिव आने तक क्वारंटाइन में रहना होगा।’

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/cricket/headlines-pakistan-vs-west-indies-odi-series-has-been-postponed-to-early-june-2022-due-to-corona-cases-22300193.html

Spread the love