T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया का एलान कल, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया का एलान कल यानी मंगलवार 7 सितंबर को होने वाला है। यूएई और ओमान में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है इस बारे में भी जान लीजिए।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच का समापन आज हो जाएगा और इसके बाद कल यानी मंगलवार 7 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ICC T20 World Cup 2021 के लिए टीम का एलान करेगी। वर्चुअल कांन्फ्रेंस के जरिए चयनकर्ताओं की समिति, भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा भी बैठक करने वाले हैं, जिसके बाद भारतीय टीम की घोषणा होगी।
अगस्त के आखिरी में ही ये बात सामने आ गई थी कि चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के समाप्त होने के बाद टीम का चयन करने के लिए मीटिंग करेंगे। मुकाबला पांच दिन चलेगा। ऐसे में 6 की जगह सात सितंबर को टीम का एलान होगा। चौथे टेस्ट मैच पर भी चयनकर्ताओं की नजर थी, क्योंकि वे कुछ एक खिलाड़ियों की दावेदारी को मजबूत करना चाह रहे थे। यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआइ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने वाली है।
हालांकि, कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बीसीसीआइ 3 या फिर 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर भी टीम के साथ जोड़ सकती है, क्योंकि आइसीसी ने सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुनने के लिए कहा है, जिनकी देखभाल का जिम्मा क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था का होगा। हालांकि, आइसीसी ने ये भी कहा था कि टीम अन्य खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहती है तो उनकी पूरी जिम्मेदारी उसी बोर्ड को उठानी होगी। वहीं, 7 सितंबर को होने वाले टीम सलेक्शन से पहले जान लीजिए कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जिनको टीम में जगह मिल सकती है।
केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन।
रिजर्व खिलाड़ी- मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, शिखर धवन और राहुल चाहर
With Thanks, Reference to: https://www.jagran.com/cricket/headlines-bcci-likely-to-announce-team-india-squad-for-t20-world-cup-2021-tomorrow-after-conclusion-of-4th-test-21995370.html