बंगाल में स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टर्स का धरना जारी, ममता सरकार के सामने रखी हैं ये शर्तें

बंगाल

Kolkata Doctor Protest: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के खिलाफ जूनियर चिकित्सकों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस घटना के विरोध में चिकित्सक राज्य के स्वास्थ्य भवन के बाहर पिछले 40 घंटे से धरना दे रहे हैं और काम भी बंद रखा है.

बंगाल में स्वास्थ्य भवन के सामने जूनियर डॉक्टर्स का धरना जारी, ममता सरकार के सामने रखी हैं ये शर्तेंआरजी कर अस्पताल की घटना के बाद से जारी गतिरोध के समाधान के लिए चिकित्सक 12 सितंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत करने के लिए नबन्ना गए थे. हालांकि, चिकित्सकों की मांग के अनुसार राज्य सरकार बातचीत का सीधा प्रसारण करने पर सहमत नहीं हुई थी.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले पर  जूनियर डॉक्टरों ने राज्य के स्वास्थ्य भवन के बाहर बारिश के बीच भी लगातार चौथे दिन धरना जारी रखा. प्रदर्शनकारी चिकित्सकों के अनुसार ‘स्वास्थ्य भवन’ के बाहर उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक पुलिस आयुक्त, स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य सेवा निदेशक और चिकित्सा शिक्षा निदेशक को निलंबित करने सहित प्रमुख मांगें पूरी नहीं हो जातीं. जूनियर चिकित्सकों के संगठन के एक सदस्य ने कहा, ”हम अपना काम फिर से शुरू करना चाहते हैं, लेकिन तब तक शुरू नहीं करेंगे जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं.”

सॉल्ट लेक स्थित ‘स्वास्थ्य भवन’ और उसके आसपास कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया है.

महिला चिकित्सक और उनके परिजनों को न्याय दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन में शामिल 26 मेडिकल कॉलेजों से लगभग 30 चिकित्सक बैठक के लिए नबान्न (राज्य सचिवालय) पहुंचे थे. लेकिन राज्य सरकार द्वारा वार्ता के सीधे प्रसारण संबंधी उनकी मांग को नहीं मानने के कारण चिकित्सकों ने बैठक से इनकार कर दिया था.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि जूनियर चिकित्सकों के साथ बैठक का सीधा प्रसारण नहीं किया जा सकता, जैसा कि उनकी मांग है क्योंकि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार ने इसे रिकॉर्ड करने और जरूरत पड़ने पर न्यायालय की अनुमति से रिकॉर्डिंग उन्हें (जूनियर डॉक्टरों को) सौंपने की व्यवस्था की है.

सॉल्ट लेक के ‘स्वास्थ्य भवन’ के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और यातायात को नियंत्रित किया गया. प्रदर्शनकारी चिकित्सक स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका आंदोलन राजनीति से प्रेरित नहीं है, बल्कि वे महिला चिकित्सक की सुरक्षा और न्याय की मांग कर रहे हैं.

धरने के कारण सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. चिकित्सक 34वें दिन भी ‘काम बंद’ रखे हुए हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन चिकित्सकों ने इसे राजनीतिक करार दिया है और आरोप लगाया है कि उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया जा सकता है.

धरना दे रहे चिकित्सक महिला चिकित्सक के परिवार को न्याय दिलाने, महिला स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, और कई अधिकारियों को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि इस मामले को सही तरीके से संभाला जाए और दोषियों को सजा मिले. चिकित्सक अब भी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना जारी रहेगा.

कनिष्ठ चिकित्सकों के संगठन के एक सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि चर्चा बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में हो और इसका सीधा प्रसारण हो. हम कम से कम 30 प्रतिनिधि चाहते हैं क्योंकि यह आंदोलन विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में फैला हुआ है.’

With Thanks Reference to:https://ndtv.in/india/kolkata-rg-kar-hospital-case-junior-doctors-strike-continues-for-amid-heavy-rains-6561769 and https://www.msn.com/hi-in/news/other/%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%B2-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A5%82%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A4%B0-%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B8-%E0%A4%95-%E0%A4%A7%E0%A4%B0%E0%A4%A8-%E0%A4%9C-%E0%A4%B0-%E0%A4%AC-%E0%A4%A4%E0%A4%9A-%E0%A4%A4-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-%E0%A4%AE%E0%A4%AE%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95-%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B8-%E0%A4%AE%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%B0%E0%A4%96-%E0%A4%AF%E0%A5%87-%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%82/ar-AA1qrPTr?ocid=BingNewsSerp

Spread the love