ईडी ने खोले अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी के बीच के कई राज, दोनों की थी ये योजना
कोलकाता. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बीच के कई राज का पर्दाफाश भी हो रहा है. ईडी की जांच में यह बात साबित हुई है कि अर्पिता और पार्थ चटर्जी की संपत्ति के ज्वाइंट सेल डीड है. ये सेल डीड छापामारी के दौरान मिली है. संयुक्त नाम से सेल डीड से यह पता चलता है कि दोनों संयुक्त रूप से संपत्तियों को खरीद रहे थे. इस बीच पार्थ चटर्जी और अर्पिता कोर्ट पेशी मामले में पीएमएलए कोर्ट में कार्यवाही शुरू होने वाली है.
पार्थ नियमित रूप से अर्पिता के संपर्क में था
ईडी के मुताबिक पार्थ चटर्जी के घर से अर्पिता मुखर्जी की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा ईडी को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की संयुक्त संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. इस संपत्ति को पार्थ ने 2012 में खरीदा था. जांच में पता चला है कि पार्थ चटर्जी हमेशा अर्पिता मुखर्जी के संपर्क में रहता था. पार्थ अर्पिता के साथ उसके मोबाइल नंबर के माध्यम से नियमित संपर्क में था. इस बीच पार्थ चटर्जी ने अपने गिरफ्तारी ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था.
एक-दो दिन बाद अर्पिता के घर से नगदी चली जाती
अर्पिता ने पूछताछ के दौरान यह भी स्वीकार किया कि नकदी पार्थ की है. अगर अर्पिता मुखर्जी के घर छापामारी नहीं होती तो नकद राशि भी एक-दो दिन में उसके घर से बाहर ले जाने की योजना थी. जांच के मुताबिक पार्थ अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी कंपनियों में पैसा लगाने की योजना बना रहे थे.
कोलकाता लाए गए पार्थ चटर्जी
पार्थ चटर्जी को ईडी के अफसर सोमवार को एम्स भुवनेश्वर से वापस कोलकाता लाए. दरअसल, एम्स के डॉक्टरों ने मेडिकल जांच के बाद कहा कि उनकी रिपोर्ट सही आई है और उनकी हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की कोई जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल में शिक्षक मंत्री घोटाले में सोमवार को पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है.
पश्चिम बंगाल में शिक्षा विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहते हुआ. आरोप है कि शिक्षा विभाग में कथित तौर पर पैसे के बदले नौकरी दी गई, जबकि योग्य उम्मीदवारों को इससे नुकसान उठाना पड़ा.
With Thanks Refrence to: News18(https://hindi.news18.com/news/nation/ed-revealed-many-secrets-between-arpita-mukherjee-and-partha-chatterjee-both-had-this-plan-lkm-4417732.html),Aajtak(https://www.aajtak.in/india/news/story/west-bengal-ed-recovered-a-black-diary-from-arpita-mukherjee-teachers-recruitment-scam-partha-chatterjee-ntc-1506385-2022-07-26)