NCB के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े को जैसे ही सीबीआई के द्वारा मामला दर्ज करने के बारे में पता चला तो उन्होंने पहले हाई कोर्ट का रुख किया और गुहार लगाई कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
HIGHLIGHTS
- ईडी ने समीर वानखेडे के खिलाफ आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू करते हुए केस दर्ज कर लिया है।
- इस मामले में नारकोटिक्स NCB के 3 अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
- वानखेड़े पर आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।
एजेंसी, मुंबई। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी शिकंजा कस दिया है। ईडी ने आज समीर वानखेडे के खिलाफ आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच शुरू करते हुए केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में नारकोटिक्स NCB के 3 अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर अभिनेता शाहरुख खान से उनके बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। ED ने बीते साल मई में सीबीआई की पहली एफआईआर के आधार पर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
समीर वानखेडे को जैसे ही सीबीआई के द्वारा मामला दर्ज करने के बारे में पता चला तो उन्होंने पहले हाई कोर्ट का रुख किया और गुहार लगाई कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। हाई कोर्ट पहले ही उन्हें सीबीआई मामले में दंडात्मक कार्रवाई से राहत दे चुका है।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर विवादास्पद छापेमारी के एक दिन बाद 3 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था। NCB की ओर से गठित एसआईटी ने पिछले साल 27 मई को आर्यन खान को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह किसी भी बड़े ड्रग-डीलिंग रैकेट का हिस्सा नहीं था, जैसा कि वानखेड़े ने आरोप लगाया था।
ईडी की कार्रवाई पर वानखेड़े ने क्या कहा?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने सीबीआई एफआईआर के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी. ठीक इसी तरह से ईडी के केस के खिलाफ भी उन्होंने ऐसी ही मांग की है. ऐसा कहा गया है कि वानखेड़े ने ईडी मामले में राहत की मांग करते हुए हाईकोर्ट के समक्ष अपनी याचिका में वानखेड़े ने कहा, ‘2023 में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर और ईसीआईआर पर ईडी की इस अचानक कार्रवाई से प्रतिशोध और द्वेष की बू आ रही है.’
With Thanks Reference to: https://www.naidunia.com/national-ed-noose-on-former-ncb-officer-sameer-wankhede-case-registered-in-money-laundering-case-8276508 and https://www.abplive.com/news/india/ed-files-case-against-ncb-zonal-director-sameer-wankhede-over-money-laundering-complaint-by-cbi-2608255