Live Kisan Mahapanchayat: कुछ ही देर में शुरू होगी किसान महापंचायत, छावनी में तब्‍दील नई अनाज मंडी

0
07_09_2021-karnal_kisan_mahapanchayat_21998360

करनाल, जागरण संवाददाता। दिल्‍ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर करनाल के बसताड़ा टोल प्‍लाजा पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों की महापंचायत है। महापंचायत से पहले ही करनाल में तेज बारिश हो रही है। वहीं, महापंचायत की वजह से प्रशासन भी अलर्ट है। करनाल में धारा 144 लागू है। दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्ट किया गया। करनाल, पानीपत सहित पांच जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

हरियाणा सरकार के आदेशों के बाद कई जिलों की पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स बुला ली गई है। सरकार ने करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में भी सोमवार रात 12 बजे से इंटरनेट व एसएमएस सेवा बंद कर दी है। यह पाबंदी मंगलवार रात 12 बजे तक लागू रहेगी। पुलिस-प्रशासन का दावा है कि किसी भी सूरत में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी।

अनाजमंडी में बड़ी संख्‍या में फोर्स पहुंच रही है। ट्रकों और डंपरों को खड़ा किया गया है। साथ ही हाईवे की तरफ जाने वाले रास्‍ते पर बांस, बैरिकेड्स और तारों को लगाया गया है। दमकल की गाडि़यों को तैनात किया गया है।

  • आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स को बुला ली गई है।
  • अनाज मंडी में काफी संख्‍या में रैपिड एक्‍शन फोर्स के जवान सहित सुरक्षा बल तैनात हैं।
  • अधिकारियों की अपील है कि लोग घरों से बाहर बेवजह न निकलें। शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की बात सुनी जाएगी।
  • महिला पुलिस को भी बुलाया गया है। 
  • सुबह 10 बजे किसान महापंचायत अनाज मंडी में शुरू होगी। 
  • किसान महापंचायत में फैसले के बाद लघु सचिवालय का घेराव करने जा सकते हैं।
  • अनाजमंडी के रास्‍ते को सील किया जा रहा है। बैरिकेड्स, तारों को लगाया जा रहा है। 
  • आंसू गैस, दमकल की गाडि़यां भी पहुंच गई हैं। 

With Thanks, Reference to: https://www.jagran.com/haryana/panipat-kisan-mahapanchayat-will-start-shortly-in-karnal-today-21998360.html

Spread the love

Leave a Reply