Bipin Rawat Mortal Remains: सीडीएस रावत सहित सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए, आज आम लोग दे सकेंगे श्रद्धांजलि

pm-modi_1639063981

कुन्नूर में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को श्रद्धांजलि दी गई। पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, एनएसए डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी पालम एयरबेस पहुंचे और जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। 

जनरल रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली में शुक्रवार को होगा। वहीं, सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट में शाम 7.15 बजे किया जाएगा। 

आम जनता दे सकेगी श्रद्धांजलि 
आम जनता सीडीएस कारज मार्ग स्थित आवास पर आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे सकती है। सैन्यकर्मी दोपहर 12.30-13.30 बजे के बीच सम्मान दे सकते हैं। इसके बाद पार्थिव शरीर को दिल्ली कैंट बराड़ स्क्वायर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/india-news/the-mortal-remains-of-cds-general-bipin-rawat-and-others-being-brought-out-of-iaf-aircraft-that-arrived-at-palam-airbase-from-sulur

Spread the love