जी20 Summit Updates: पीएम मोदी की बाइडन को ‘राम-राम’, दोनों ने एक-दूसरे को हाथ उठाकर किया अभिवादन

16_11_2022-modibiden_23207188_95926561

इंडोनेशिया के बाली में चल रही जी20 शिखर सम्मेलन का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी आज कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मोदी सोमवार रात यहां पहुंच गए थे। मोदी ने यहां कई बैठकों में हिस्सा लिया। उधर, पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने का असर जी20 सम्मेलन में भी देखा जा रहा है। रूसी मिसाइल गिरने की यहां भी चर्चा है। जी7 देशों के नेताओं ने इसको लेकर चर्चा भी की है।

जी20 सम्मेलन में Emmanuel Macron से गले लगकर मिले मोदी

पीएम मोदी ने फ्रांस इमैनुएल मैक्रों से द्विपक्षीय चर्चा की। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की। दोनों नेता एक-दूसरे को गले लगाते नजर भी आए।

जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पहुंचे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर चुके हैं।

पीएम मोदी और बाइडन ने गर्मजोशी से किया अभिवादन

पीएम मोदी और जो बाइडन बाली के मैंग्रोव वन में थे। इस दौरान पीएम मोदी और बाइडन ने एक दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इससे पहले, कल यानी मंगलवार को पीएम मोदी और बाइडन के साथ मुलाकात हुई थी। दोनों नेता गर्मजोशी के साथ मिले थे।

PM Modi और ऋषि सुनक की होगी मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

पोलैंड पर मिसाइल अटैक की निंदा

बाली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर नाटो और G7 नेताओं ने पोलैंड पर मिसाइल हमले को लेकर संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में मिसाइल हमलों की निंदा की गई है। नेताओं ने कहा कि हमने यूक्रेन के साथ सीमा के पास पोलैंड के पूर्वी हिस्से में हुए विस्फोट पर चर्चा की।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/world/indonesia-g20-summit-live-updates-russia-ukraine-war-poland-missile-attack-pm-modi-joe-biden-lb-23207188.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love