किस्सा: स्कूल के दिनों में रेखा का मजाक उड़ाते थे उनके दोस्त, हीरोइन बनने की बात पर कहा था- शक्ल देखी है आईने में?
इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं…ये लाइन बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा के लिए कही गई है और उन पर ही ये सबसे ज्यादा जंचती है। रेखा कहने को तो गुजरे जमाने की अभिनेत्री हैं लेकिन अपनी खूबसूरती से वो आज की हसीनाओं को भी टक्कर दे देती हैं। रेखा के चेहरे के नूर को देखकर लगता है कि उन्होंने वक्त को अपना गुलाम बना दिया है। उन्होंने फिल्म में दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है तो अपनी टाइमलेस ब्यूटी से सबको मदहोश भी कर दिया है।
सदाबहार अभिनेत्री हैं रेखा
हालांकि रेखा ने भी इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष किया है। जब उन्होंने बचपन में अपने दोस्तों के सामने ये इच्छा रखी थी तो सभी उन पर हंसने लगे थे। रेखा ने साल 1966 में एक बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की थी और आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सिमी गरेवाल के चैट शो पर रेखा ने अपने जीवन के उन्हीं पलों को याद किया था जब लोग उन पर हंसते थे और कैसे उन्हें जीवन में मिली सफलता ने सब कुछ बदल कर रख दिया। रेखा ने बताया था कि फिल्म सावन भादो की सफलता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया था और उनके उन दोस्तों को भी समझ आ गया कि वो कितनी प्रतिभावान हैं जिन्हें लगता था कि उनकी हीरोइन बनने वाली शक्ल नहीं है।
रेखा ने बताया था कि, ‘मुझे बहुत सारा प्यार और महत्व मिल रहा था और मैं इसके लिए बहुत खुश थी। मेरी बहने बहुत खुश थीं। हम गाड़ी खरीद सकते थे, घर खरीद सकते थे और वो सब कुछ जो हम खरीदना चाहते थे। मेरे स्कूल के दोस्त मुझसे जलने लगे थे। जब मैं उनसे कहती कि क्या पता मैं एक बड़ी स्टार बन जाऊं तो वो कहते- अच्छा अपनी शक्ल देखी है आईने में? जब मेरी पहली फिल्म हिट हुई तो उन्होंने कहा कि भानु ने आखिर कर दिखाया’।
रेखा ने बाल कलाकार के तौर पर करियर की शुरुआत की लेकिन वो कभी भी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में वो कभी अभिनेत्री बनने के बारे में नहीं सोचती थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं उस वक्त सिर्फ ये चाहती थी कि कोई मुझे प्यार करे और सारी जिंदगी मेरे साथ बिताए और हमारे बच्चे हों। मुझे ढेर सारे बच्चे चाहिए’।
रेखा ने शादी भी की लेकिन उनकी शादी कभी सफल नहीं हो पाई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन संग उनके अफेयर की खबरों ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। कहते हैं कि बिग बी रेखा के इतने करीब चले गए थे कि जया से उनकी शादी टूटने वाली थी लेकिन जया ने अपनी गृहस्थी बचाए रखी। रेखा की प्यार और बच्चे की ख्वाहिश भले ना पूरी हो पाई हो लेकिन बॉलीवुड में उनका सफर लाजवाब रहा है।
With Thanks, Referenced to:https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/rekha-once-revealed-her-school-friends-used-to-mock-her-when-she-wished-to-be-a-big-star-in-cinema