World Tourism Day 2023: पर्यटन में क्यों दिया जा रहा है हरित निवेश पर जोर?
World Tourism Day 2023: पर्यटन उद्योग दुनिया में पिछले कुछ सालों के बुरे वक्त से उबरने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन ने पर्यटन के क्षेत्र की बहाली के लिए निवेश को प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक माना है. इसके लोगों, दुनिया और संपन्नता के लिए बेहतर तरह के निवेशों की जरूरत हैं जिसमें नवाचार का पुट हो. हरित निवेश पर्यटन उद्योग के लिए गेमचेंजर तक साबित हो सकता है.
हाइलाइट्स
इस साल विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है.
इस बार पर्यटन को हरित निवेश से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है.
संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन पर्यटन निवेशों में नवाचार की जरूरत महसूस कर रहा है.
पर्यटन दुनिया को एक करने के लिए बहुत ही प्रमुख और कारगर गतिविधियों में से एक है. यह एक सांस्कृतिक आदान प्रदान की क्रिया ही नहीं बल्कि एक प्रमुख आर्थिक उद्योग का स्वरूप ले चुका है. पिछले कुछ सालों से पर्यटन उद्योग कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन से पैदा हुए संकटों से उबरने का प्रयास कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाता आ रहा है. इस वर्ष इस दिवस की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है और संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन का इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरित निवेश पर जोर है.
विश्व व्यापार संगठन से है इस दिवस का नाता
विश्व पर्यटन संस्था ने साल 1970 में इस दिवस के लिए 27 सिंतबर का चयन कर लिया था. इस साल बने नियमों के कारण ही पांच साल बाद विश्व व्यापार संगठन का निर्माण हो सका था. तभी से इस दिवस को भी मनाने की शुरुआत 27 सितंबर 1980 से हुई. अक्टूबर 1997 को 12वीं संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन की महासभा ने तुर्की के इस्तांबुल में फैसला लिया हर साल संगठन के किसी एक देश को विश्व पर्यटन दिवस मनाने के लिए सहयोगी रखा जाएगा.
पर्यटन पर टिकी हैं दुनिया की कई अर्थव्यवस्थाएं
दुनिया के बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां पर्यटन प्रमुख उद्योग है और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है.
ऐसे देशों की संख्या 44 है, इनमें से मालद्वीप, ब्रिटिश वर्जीनिया आयलैंड्स, अरूबा, सेशेल्स और बाहमा देश शीर्ष स्थान में हैं. यूरोप अपने पर्यटन बहुत बड़ा और प्रभावी उद्योग के लिए जाना जाता है. पर्याटन के कई आधार होते हैं जिनमें प्राकृतिक, सांस्कृतिक, और ऐतिहासिक प्रमुख हैं.
पर्यटन और हरित निवेश है
इस साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट यानि पर्यटन और हरित निवेश है. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन ने इस पर्यटन उद्योग की बहाली के लिए और भविष्य में वृद्धि और विकास के लिए निवेश को प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक माना है. यूएनडब्ल्यूटीओ ने इस साल लोगों, पृथ्वी और समृद्धि के लिए और अधिक एवं बेहतर लक्षित निवेश की जरूरत को रेखांकित किया है.
नए समाधानों के लिए?
अब केवल आर्थिक विकास और उत्पादन को प्रोत्साहित करने वाले परम्परागत निवेश की जगह नीवन और नवाचार समाधानों का समय आ गया है. विश्व पर्यटन दिवस अंतरराष्ट्रीय समुदायों, सरकारों, बहुत पक्षीय वित्तीय संस्थानों, विकास सहयोगियों और निजी क्षेत्र के निवेशों से नए पर्यटन निवेश रणनीति के लिए एक हो कर काम करने के लिए आग्रह करेगी.
क्या होता है हरित निवेश
हरित निवेश वह विशेष निवेश होता है जो ऐसी परियोजनाओं पर ही ध्यान केंद्रित करता है जो प्रदूषण कम करने, जीवाश्म ईंधन को उपयोग को घटाने, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों के विकास आदि जैसे पर्यावरण संरक्षण प्रायसों के लिए प्रतिबद्ध होते हैं. इसमें पर्यटन से जुड़ी हर गतिविधि एक तरह से हरित गतिविधि होती है, यानि उसमें हरित ऊर्जा का उपयोग होता है और उसकी अन्य गतिविधियां पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचाती हैं.
पर्यटन को पोषित करने की जरूरत
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने इस साल के अपने विश्व पर्यटन दिवस के संदेश में कहा है कि पर्यटन प्रगति और आपसी समझ की शक्तिशाली ताकत है. इसके पूरे लाभ लेने के लिए इस ताकत को संरक्षित करने के साथ ही पोषित भी करना होगा. आज जलवायु आपातकाल दुनिया के कई गंतव्य यात्रा स्थानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इस इसे पर्यटन पर निर्भर दुनिया के कई लोगो और पर्यटन पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं के अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है.
गुतरेस का कहना है कि इस विश्व पर्यटन दिवस पर लोगों और पृथ्वी के लिए पर्यटन क्षेत्र को हरित निवेश की जररूत है. सरकारों और व्यवसायों को संधारणीय और मजबूत पर्यटन नीति में निवेश करने की जरूरत है. इसके लिए निजी क्षेत्र के लोगों को शून्य ऊत्सर्जन, कम ऊर्जा खपत और अक्षय ऊर्जा के रास्ते अपनाने चाहिए. जरूरत है कि हर व्यक्ति सभी जगहों की जैवविविधता और पारिस्थितिकी संतुलन को संरक्षित करे.
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/knowledge/world-tourism-day-2023-why-unwto-is-emphasising-on-green-investment-7677535.html