Tunisha sharma: तुनिषा शर्मा के साथ रिलेशनशिप पर शीजान ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस के सामने किया चौंकाने वाला खुलासा

1502332-tnnnsshsh (1)

Tunisha sharma Death Case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की पूछताछ में अब आरोपी शीजान कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं. शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. जांच के दौरान गिरफ्तार अभिनेता शीज़ान खान ने बताया कि उसके और तुनिषा के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन उन दोनों की रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. तीन महीने में ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

उन्होंने कहा कि खान ने दोनों के बीच उम्र के फासले के बारे में भी बात की. अधिकारी ने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं बताया गया है कि खान और शर्मा ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड की पृष्ठभूमि में अलग होने का फैसला किया, जिसमें श्रद्घा के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 16 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जहां शनिवार को यह घटना हुई थी. तुनिषा (21) ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में काम कर रही थीं, लेकिन शनिवार को पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के सेट पर पहुंचीं तुनिषा का शव वहां शौचालय में फंदे से लटका मिला था.

इसके बाद उनके सह-अभिनेता शीज़ान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया. इस बीच खान को वसई की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे बुधवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

अधिकारी ने कहा, “खान ने पुलिस को बताया कि वह और शर्मा प्रेम संबंध में थे जो ज्यादा दिन न चल पाने के कारण तीन महीने में खत्म हो गया. खान ने हमें बताया कि दोनों के बीच उम्र का फासला था, क्योंकि खान 27 साल का था और तुनिषा 21 साल की थी.”

उन्होंने कहा कि हालांकि उनका रिश्ता खत्म हो गया था, लेकिन दोनों के बीच अच्छे संबंध थे और बात भी करते थे. पुलिस खान द्वारा किए गए दावों की पुष्टि कर रही है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पुलिस शर्मा और खान के व्हाट्सएप संदेश और कॉल रिकॉर्ड की पुष्टि कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या शर्मा गर्भवती थीं, जांच दल के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक विसरा जांच में गर्भावस्था का कोई संकेत नहीं था.

शीजान की बात करें तो वो इस पुलिस कस्टडी में है. बीते दिन पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया. शीजान 28 दिसबंर तक पुलिस की हिरासत में रहेंगे. 

तुनिशा की बात करें तो वो टीवी की दुनिया की एक राइजिंग स्टार थीं. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कम उम्र में ही खास पहचान बना ली थी. टीवी सीरियल्स के साथ तुनिशा फिल्मों में भी काम कर चुकी थीं. उन्होंने बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेसेस कटरीना कैफ और विद्या बालन संग फिल्म की थी. तुनिशा हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती थीं. वो हर किसी को अपनी बना लेती थीं. आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है. 

With Thanks Reference to: https://zeenews.india.com/hindi/india/sheejan-breaks-silence-on-relationship-with-tunisha-sharma-makes-shocking-revelation-in-front-of-police/1502827 aajtak (https://www.aajtak.in/entertainment/television/story/tunisha-sharma-death-update-sheezan-khan-shocking-revelation-about-religion-difference-and-relationship-with-actress-tmovf-1602280-2022-12-26)

Spread the love