Target Killing In Kashmir : कश्मीर में आतंकवादियों ने फिर की टारगेट किलिंग, बांडीपोरा में बिहार श्रमिक की हत्या की

12_08_2022-terrorists_attack_on_truck_drivers_in_kashmir_22974305

कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला अभी थमा नहीं है। आतंकवादियों ने बांडीपोरा में एक बार फिर दूसरे राज्य के श्रमिक को निशाना बनाया है। गंभीर रूप से घायल श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया परंतु उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। श्रमिक की पहचान मोहममद अमरेज पुत्र मोहम्मद जलील निवासी मधेपुरा बेसरह बिहार के तौर पर हुई है। पुलिस आतंकवादियों की पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना वीरवार देर रात की है। वीरवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को अज्ञात बंदूकधारी बांडीपोरा के सोदनारा सुंबल में रहने वाले बिहार श्रमिक के घर पर आए और उस पर गोलियां दाग, वहां से फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। जब तक लोग वहां पहुंचे आतंकवादी वहां से फरार हो गए थे जबकि श्रमिक मोहम्मद अमरेज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। आसपास के लोगों ने अमरेज को उठाया और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि अमरेज गंभीर रूप से घायल था, अस्पताल पहुंचते ही उसका इलाज शुरू कर दिया गया परंतु सुबह तड़के जख्मों का ताव न सहते हुए अमरेज ने दम तोड़ दिया।

वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए मामले से संबंधित सभी जानकारी ट्वीटर पर साझा की है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

आपको बता दें कि आतंकवादी इससे पहले भी कश्मीर में टारगेट किलिंग करते रहे हैं। इस वर्ष कश्मीर मेंं टारगेट किलिंग करते हुए आतंकवादियों ने 24 लोगों की जान ली है। हालांकि इन हत्याओं में शामिल अधिकतर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

अक्टूबर 2021 से अब तक 7 बिहारी मजदूरों की हत्या
घाटी में आतंकी लगातार गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले दस महीने के दौरान बिहार के सात मजदूरों की आतंकियों ने हत्या की है। इससे पहले पुलवामा में भी बिहार के एक मजदूर की हत्या की गई थी। यहां आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों के कैंप पर ग्रेनेड अटैक किया था। इस हमले में बिहार के मुमताज मोहम्मद की मौत हो गई थी। आतंकियों की इस कायराना हरकत का शिकार होकर दो मजदूर घायल हुए थे।

घाटी में लगातार निशाने पर गैर कश्मीरी
4 अगस्त 2022- पुलवामा में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बिहार के मुहम्मद मुमताज की मौत, दो मजदूर इस हमले में घायल हुए थे
2 जून 2022- बडगाम में आतंकियों ने एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर दिलखुश कुमार की गोली मारकर हत्या की
2 जून 2022- कुलगाम में आतंकियों ने राजस्थान के बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या की, इलाकाही देहाती बैंक ब्रांच में सुबह ड्यूटी करने पहुंचे थे

17 अक्टूबर 2021- कुलगाम में दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या, किराए के घर में घुसकर आतंकियों ने बिहार के राजा रेशी देव और जोगिंदर रेशी देव को गोली मारी
16 अक्टूबर 2021- बिहार के एक गोलगप्पे वाले और यूपी के एक बढ़ई की हत्या, अरबिंद कुमार साह को श्रीनगर में पॉइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई गोली, बढ़ई सगीर अहमद की पुलवामा में गोली मारकर हत्या
5 अक्टूबर 2021- श्रीगनर के लाल बाजार में स्ट्रीट फूड विक्रेता वीरेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या, श्रीनगर के जदीबल में रहने वाले वीरेंद्र बिहार के भागलपुर जिले के निवासी थे

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/jammu-and-kashmir/jammu-bihar-labourer-shot-dead-by-terrorists-in-bandipora-kashmir-22974305.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/jammu-and-kashmir-target-killing-terrorists-gunned-down-bihar-labourer-mohammed-amrej-in-bandipora/articleshow/93511909.cms

Spread the love