Starliner Landed: क्यों सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौटा स्टारलाइनर? न्यू मैक्सिको के स्पेस हार्बर में हुई लैंडिंग

9c16377554cefde6911f8daca3badb081725674834970425_original

Boeing Starliner returns to Earth सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचाने वाला स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी पर वापस लौट चुका है। स्पेसक्राफ्ट की लैंडिंग न्यू मैक्सिको में हुई। काफी दिक्कतों के बाद वापस आ रहे स्पेसक्राफ्ट पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं। बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी में वापस लौटेंगे।

Sunita Williams News: नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में ले जाना वाला स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी पर वापस आ गया है. जून के पहले हफ्ते में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट सुनीता और बुच को अंतरिक्ष में ले गया था. इसके बाद उसमें टेक्निकल दिक्कत आ गई थी और दोनों एस्ट्रोनॉट्स पृथ्वी पर वापस नहीं आ पाए थे. अब ये स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस लैंड कर चुका है.

नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले साल फरवरी में वापस लौटेंगे. स्टारलाइनर ने 6 सितंबर को देर रात इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से उड़ान भरी थी और 7 सितंबर की सुबह पृथ्वी पर वापस आया. दुनियाभर के वैज्ञानिकों की निगाहें इस मिशन पर टिकी हुई थी. 

जानकारी के अनुसार, भारतीय समयानुसार आज सुबह 3:30 बजे स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग हुआ. वहीं सुबह 9:32 बजे यह अमेरिकी प्रांत न्यू मैक्सिको के व्हॉइट सैंड स्पेस हॉर्बर (रेगिस्तान) में लैंड किया.

बोइंग कंपनी ने यह स्पेस क्राफ्ट बनाया है. बीते 5 जून को इससे सुनीता और बुच को ISS पर भेजा गया था. यह सिर्फ 8 दिन का ही मिशन था. लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण इसकी वापसी टालनी पड़ी थी. अब यह स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ आया है. सुनीता और बुच फिलहाल अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे. उन्हें फरवरी में स्पेसएक्स की उड़ान से वापस लाया जाएगा.

स्पेसक्राफ्ट में हीलियम रिसाव समेत अन्य समस्याएं आ रही थीं, इसके बाद इसे डंप किया गया। स्पेसक्राफ्ट में खराबी के बाद बुच और सुनीता पिछले कई माह से स्पेस स्टेशन में फंसें हैं।

हालांकि, नासा ने बाद में दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी स्पेसएक्स क्रू 9 अंतरिक्ष यान से कराने का फैसला किया, जोकि फरवरी 2025 में दोनों फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस पृथ्वी पर लेकर आएगा।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/world/america-boeing-starliner-returns-to-earth-sunita-williams-nasa-starliner-returning-to-earth-landing-will-take-place-in-space-harbor-of-new-mexico-23792514.html and https://www.abplive.com/news/world/spacecraft-in-which-sunita-williams-went-to-space-is-returning-to-earth-today-you-can-see-the-landing-like-this-2777956

Spread the love