Sawan Somvar Vrat 2022: सावन का अंतिम सोमवार व्रत आज, जानें पूजा मुहूर्त, मंत्र और शुभ योग
आज 08 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार व्रत (Sawan Somvar Vrat) है. आज का यह व्रत पुत्र प्राप्ति के शुभ योग से भरा हुआ है. जैसा कि आपको पता है कि सावन सोमवार व्रत पुत्र प्राप्ति और मनचाहे जीवनसाथी की मनोकामनाओं की पूर्ति करता है. लेकिन आज श्रावण पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) होने से आज के दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. जिन लोगों को पुत्र प्राप्ति की चाह है, उसे आज व्रत अवश्य रखना चाहिए क्योंकि आपके उद्देश्य की पूर्ति के लिए भगवान शिव और श्रीहरि विष्णु दोनों का आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं अंतिम सावन सोमवार व्रत के पूजा मुहूर्त, शुभ योग और शिव मंत्र के बारे में.
सावन सोमवार व्रत 2022 मुहूर्त एवं शुभ योग
आज प्रात:काल से लेकर सुबह 06 बजकर 56 मिनट तक इंद्र योग है, वहीं रवि योग सुबह 05 बजकर 28 मिनट से दोपहर 02 बजकर 37 मिनट तक है. आज का शुभ समय सुबह 11 बजकर 37 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक है. ये दोनों ही योग शिव पूजा के लिए अच्छे हैं.
आज बना है शुभ योग
आज सावन सोमवार के दिन एकादशी का शुभ संयोग बना है. आज सावन सोमवार व्रत के साथ श्रावण पुत्रदा एकादशी है. ये दोनों ही व्रत पुत्र प्राप्ति के लिए उत्तम हैं. इसके अलावा जिन्हें भगवान शिव और श्रीहरि की पूजा साथ करनी है, उनके लिए तो यह दिन और भी अच्छा है. ऐसा संयोग बहुत कम बनता है. भगवान शिव और विष्णु जी की कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
शिव पूजा मंत्र
1. ओम तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।
2. ओम नम: शिवाय
3. ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
पुत्र प्राप्ति के लिए श्रीकृष्ण मंत्र
ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।
आज आप पूजा के समय इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं. जो लोग पुत्र प्राप्ति के लिए आज व्रत रखे हैं, उनको पूजा के समय श्रीकृष्ण मंत्र का जाप करना चाहिए.
शिवजी को चढ़ाएं डमरू
भगवान शंकर का सबसे प्रिय वाद्य यंत्र डमरू है. इसलिए यदि आप सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन किसी प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शंकर को डमरू चढ़ाते हैं तो यह विशेष फलदायी होता है. साथ ही यदि आप सावन महीने के अंतिम सोमवार को छोटे बच्चों को डमरू बांटते हैं तो इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी.
शिवजी को चढ़ाएं नाग-नागिन का जोड़ा
भगवान शिव के सबसे परम भक्त हैं नाग देवता. इसलिए यदि आप सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग पर चांदी से निर्मित नाग-नागिन चढ़ाते हैं तो इससे आपको कालसर्प दोष से छुटकारा मिलेगा और आपके हर कार्यों में सफलता मिलेगी.
शिवजी को चढ़ाएं रूद्राक्ष
रूद्राक्ष की माला भगावन शिव साक्षात वास करते हैं. इसलिए यदि आप सावन माह के आखिरी सोमवार को भगावन शिव को रूद्राक्ष अर्पित कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होंगे और आपके तरक्की के सारे मार्ग खुल जाएंगे.
चांदी के चंद्र
भगवान भोले के मस्तक पर चंद्र देव विराजमान हैं. इसलिए यदि आप सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन चांदी का चंद्रमा बनवाकर किसी शिव मंदिर में चढ़ा दें. ऐसा करने से आपके कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और आप खूब तरक्की करते हैं.
त्रिशूल
त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है. इसलिए सावन माह के आखिरी सोमवार के दिन यदि आप शिवलिंग पर तांबे या चांदी के त्रिशूल भगवान शिव को चढ़ाते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके नौकरी व कारोबार में खूब तरक्की होगी.
With Thanks Refrence to: https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-somvar-vrat-2022-date-puja-muhurat-and-shiv-mantra-kar-4445981.html , https://www.abplive.com/lifestyle/religion/last-sawan-somwar-8-august-special-for-worship-of-lord-shiva-get-lord-vishnu-blessings-2185894 , https://zeenews.india.com/hindi/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/mp/sawan-shiv-favourite-thing-dedicate-sawan-last-monday-lord-shankar-will-be-pleased-stmp/1292074