Saif Ali Khan Attacked : सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती; घर में घुसकर शख्स ने मारा चाकू
Saif Ali Khan Attacked : एक्टर सैफ अली खान पर एक चोर ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया है. बताया जा रहा है अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर घुसे चोर ने उन पर चाकू से 6 बार हमला किया है. सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल पुलिस हमलावर के बारे में पता लगा रही है.
सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में घुसे अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार देर रात उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना आधी रात को अभिनेता के बांद्रा स्थित घर पर हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद बांद्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स सैफ के घर में घुसा। दोनों के बीच हाथापाई हुई। घटना के समय अभिनेता के कुछ पारिवार के अन्य सदस्य भी घर में मौजूद थे। कहा यह भी जा रहा है कि घर में घुसे शख्स की नौकरानी से बहस हुई। जब अभिनेता ने बीच-बचाव कर व्यक्ति को समझाने और शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसे चोरों ने चाकू से हमला कर दिया है। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बांद्रा के डीसीपी ने कहा, ये सच है, रात 2.30 बजे सैफ अली खान के घर में अनजान शख्स घुसा। इस दौरान सैफ अली खान पर चोर ने चाकू से हमला कर दिया। डीसीपी ने बताया कि इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, ये चोटें उतनी गंभीर नहीं हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें चाकू मारा गया है या वे हाथापाई में घायल हुए हैं।
मुंबई पुलिस ने क्या कहा?
सैफ अली खान पर हुए हमले पर मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा. वहां नौकरानी से बहस करने लगा. सैफ ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की. गुस्से में शख्स ने सैफ अली खन पर अटैक कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. मामले की जांच अभी जारी है.
एक्टर की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे.
सैफ अली खान पर हुए इस हमले के बाद से फैंस ही नहीं सेलेब्स भी शॉक्ड हैं. कपूर और पटौदी परिवार की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर रिएक्शन नहीं आया है. फैंस एक्टर के जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. यूजर का कहना है वो इस मुसीबक की घड़ी में एक्टर और उनकी फैमिली के सपोर्ट में खड़े हैं.
वर्कफ्रंट पर सैफ अपने करियर के पीक पर हैं. उनकी पिछली रिलीज देवरा थी. इसमें सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया. सैफ अपनी फिल्मों के अलावा करीना और बच्चों संग अपने बॉन्ड को लेकर चर्चा में रहते हैं. कपल ने स्विटजरलैंड में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाया था
With Thanks and Reference to:https://www.aajtak.in/entertainment/bollywood-news/story/saif-ali-khan-attacked-with-knife-admitted-in-hospital-police-probe-tmovh-dskc-2144397-2025-01-16?utm_source=story_hp&utm_medium=story&utm_campaign=home_story and https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/saif-ali-khan-attacked-admitted-to-leelavati-hospital-man-entered-his-house-late-at-night-and-attacked-him-2025-01-16?pageId=2