Ravidas Jayanti Live: पीएम मोदी ने करोल बाग के रविदास विश्राम धाम मंदिर टेका माथा, ‘शबद कीर्तन’ में लिया भाग, देखें वीडियो

16_02_2022-narendra_modi_22471234_93541736

नई दिल्ली, जेएनएन। देशभर में आज रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोल बाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका।पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की गई है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने मंगलवार कहा था कि पीएम ने कहा था कि संत रविदास ने जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। पीएम ने ये भी कहा कि मेरी सरकार ने हर कदम और योजना में गुरु रविदास की भावना को आत्मसात किया है।

– पीएम मोदी को संत रविदास की मूर्ति भेंट की गई

– पीएम मोदी ने संत रविदास मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी जाएंगे रविदास मंदिर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी आज वाराणसी में संत रविदास मंदिर जाएंगे। राहुल और प्रियंका बुधवार सुबह सीर गोवर्धनपुर में मत्था टेकेंगे।

बता दें कि संत रविदास जी का जन्म माघ पूर्णिमा के दिन वाराणसी के पास सीर गोबर्धनगांव में हुआ था। संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान भक्ति आंदोलन से जुड़े थे। उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-pm-narendra-modi-visit-guru-ravidas-temple-in-karol-bagh-delhi-22471234.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love