PM Modi Varanasi Visit : 43वीं बार काशी पहुंचे पीएम मोदी, 27 किमी तक रोड शो जैसा माहौल, जनता ने फूल बरसाये
एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच करीब 27 किलोमीटर तक छह जगहों पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पूरा नजारा रोड शो जैसा रहा।
काशी और प्रदेश की जनता को 13,202 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए बृहस्पतिवार की रात 10 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 43वीं बार वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की अगवानी की, फिर पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस तक पहुंचे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस के बीच करीब 27 किलोमीटर तक छह जगहों पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पूरा नजारा रोड शो जैसा रहा।
भाजपा कार्यकर्ता और शहरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसाए। ढोल-नगाड़ों के बीच जय श्री राम और हर-हर महादेव का जयघोष किया। इससे प्रधानमंत्री गदगद दिखे और हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन स्वीकार करते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। देर रात उनका विशेष विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा की जाने लगी। एयरपोर्ट से बरेका के बीच छह जगहों पर पीएम का जोरदार अंदाज में स्वागत किया गया। बाबतपुर चौराहे पर बना रामदरबार आकर्षण का केंंद्र रहा। यहां रामनाम की धुन बजी। पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे तो मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे। यहां श्रद्धालुओं के साथ संगत कर उनकी कांस्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे जनसभा भी करेंगे। इससे पहले पीएम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगे। इसी कार्यक्रम में संस्कृत विद्यालय के बटुकों को वस्त्र, पुस्तिका और वाद्ययंत्रों का किट भी देंगे। काशी पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के 11 विजेताओं के साथ फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
दोपहर बाद प्रधानमंत्री करखियांव जाएंगे। वहां भी जनसभा करेंगे। वहां पूर्वांचल के एक लाख से ज्यादा किसानों की मौजूदगी में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 11007 करोड़ की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और 2195.07 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस दौरान पीएम बनास डेयरी का भ्रमण कर पूर्वांचल के गीर गाय के पालकों से भी संवाद करेंगे। मंच पर जीआई के ऑथराइज्ड यूजर को टैग और वयोश्री योजना के तहत बुजुर्ग लाभार्थियों को किट भी सौंपेंगे।
काफी टेबल बुक का भी करेंगे विमोचन
पीएम मोदी काशी के विकास पर आधारित काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। इसमें काशी की विकास यात्रा और सरकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में आए बदलाव की कहानी को शामिल किया गया है। अलग-अलग विषयों पर तैयार तीन काफी टेबल बुक का विमोचन पीएम मोदी करेंगे।
PM मोदी ने मंत्रियों से मांगा 100 दिन का एक्शन प्लान, 5 साल का हिसाब-किताब भी देने को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हैं. नरेंद्र मोदी यहां अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. रोज 8 लाख लीटर मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता वाले इस प्लांट से करीब 3100 लोगों को रोजगार मिल रहा है.
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/varanasi/pm-modi-varanasi-visit-pm-modi-reached-kashi-for-the-43rd-time-2024-02-23 and https://hindi.news18.com/news/nation/pm-narendra-modi-varanasi-visit-live-news-update-2024-february-23-kashi-address-lay-foundation-of-projects-worth-over-13k-crore-livenews-8091172.html