PM Modi Rozgar Mela: आज 51,000 युवाओं को पीएम मोदी सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर, देश भर में 45 जगहों पर होगा रोजगार मेला

employment

Rozgar Mela: पीएम नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेला में 51,000 से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. इस मौके पर पीएम मोदी सरकारी नौकरी पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे. देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. नए कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी रोजगार मेला में आज 51,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे.
इस मौके पर पीएम मोदी सरकारी नौकरी पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे.
आज देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 10 लाख कर्मचारियों की भर्ती के लिए चलाए जा रहे अभियान रोजगार मेला (Rozgar Mela) के तहत आज 51,000 से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे. इस मौके पर पीएम मोदी सरकारी नौकरी पाने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ के मुताबिक आज देश भर में 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में केंद्रीय गृह मंत्रालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती की गई है.

देशभर से चुने गए नए कर्मी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर पदों जैसे विभिन्न पदों पर शामिल होंगे. पीएमओ ने कहा कि सीएपीएफ के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को मजबूत करने से इन बलों को आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला करने, उग्रवाद, वामपंथी उग्रवाद का मुकाबला करने और राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने में सहायता करने जैसी अपनी बहुआयामी भूमिका को अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिलेगी.

पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण कदम है. उसने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा. कर्मयोगी प्रारम्‍भ मॉडयूल विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है. इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/rozgar-mela-pm-narendra-modi-distribute-51000-new-recruits-appointment-letters-7374091.html

Spread the love