Kedarnath Door opening LIVE: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष करन माहरा ने भी किए बाबा के दर्शन

06_05_2022-10-pic_22688398_75455784 (1)

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 6:25 बजे खोल दिए गए। इस दौरान मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे। मंंदिर की दस क्विंटल फूलों के साथ ही लाइटिंग से भव्य सजावट की गई है। पहले दिन दर्शनों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री केदारनाथ धाम व यात्रा पड़ावों पर पहुंच चुके हैं।

  1. सुबह 6:25 बजे खुले केदारनाथ धाम के कपाट
  2. 15 हजार से अधिक यात्री धाम व यात्रा पड़ावों पर पहुंचे
  3. दस क्विंटल फूलों से भव्य सजावट

With Thanks : https://www.jagran.com/uttarakhand/dehradun-city-chardham-yatra-2022-kedarnath-door-opening-today-live-updates-in-hindi-thousands-of-devotee-reached-lb-22688398.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love