IIM CAT Result 2023: क्या आज घोषित होंगे कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के नतीजे? 21 दिसंबर को हुई थी घोषणा पिछले वर्ष
पिछले वर्ष की तो आइआइम कैट का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था और नतीजों की घोषणा 21 दिसंबर को की गई थी यानी परिणाम 24 दिनों में घोषित कर दिए गए थे। इस साल जबकि परीक्षा 26 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी और आज परिणाम (IIM CAT Result 2023) घोषित किए जाने पूरी उम्मीद है। स्टूडेंट्स आधिकारिक परीक्षा पोर्टल iimcat.ac.in पर समय-समय विजिट करते रहें।
HIGHLIGHTS
- IIM लखनऊ द्वारा परिणाम घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है
- पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर परिणाम आज जारी होने की संभावना है
- पिछले वर्ष कैट का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था
- नतीजों की घोषणा 21 दिसंबर को की गई थी
- परिणाम 24 दिनों में घोषित कर दिए गए थे
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) लखनऊ द्वारा विभिन्न आइआइएम तथा अन्य प्रबंधन उच्च शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा कॉमन ऐडमिशन कैट (CAT) के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने हैं। संस्थान द्वारा परिणाम (CAT Result 2023) घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले वर्ष के पैटर्न के आधार पर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि परिणाम आज यानी बृहस्पतिवार, 21 दिसंबर 2023 को घोषित किए जा सकते हैं।
IIM CAT Result 2023: 21 दिसंबर को हुई थी घोषणा पिछले वर्ष
बात करें पिछले वर्ष की तो आइआइम कैट का आयोजन 27 नवंबर को किया गया था और नतीजों की घोषणा 21 दिसंबर को की गई थी, यानी परिणाम 24 दिनों में घोषित कर दिए गए थे। इस साल जबकि परीक्षा 26 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी, और आज परिणाम (IIM CAT Result 2023) घोषित किए जाने पूरी उम्मीद है। हालांकि, स्टूडेंट्स आधिकारिक अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल, iimcat.ac.in पर समय-समय विजिट करते रहें।
बता दें कि कैट 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 2 अगस्त को शुरू हुए थे और आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2023 तक चली थी। इसके बाद परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 नवंबर को जारी किए गए थे और परीक्षा 26 नवंबर को हुई थी, जिसके लिए 2.88 लाख स्टूडेंट्स ने पंजीकरण किया था।
IIM CAT Result 2023: विभिन्न आइआइएम के लिए संभावित कट-ऑफ
- आइआइएम बैंगलोर – 85
- आइआइएम अहमदाबाद – 85
- आइआइएम इंदौर – 90
- आइआइएम कोझिकोड – 85
- आइआइएम कलकत्ता – 85
- आइआइएम लखनऊ – 90
- आइआइएम त्रिची – 93
- आइआइएम रायपुर – 93
- आइआइएम रांची – 90
- आइआइएम अमृतसर – 90
- आइआइएम नागपुर – 85
- आइआइएम संभलपुर – 93
- आइआइएम काशीपुर – 94
- आइआइएम विजाग – 80
- आइआइएम उदयपुर – 93
- आइआइएम बोधगया – 93
- आइआइएम शिलॉन्ग – 75
- आइआइएम सिरमौर – 92
- आइआइएम रोहतक – 95
- आइआइएम जम्मू – 93
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/education-iim-cat-result-2023-to-be-declared-soon-last-year-was-announced-on-december-21-keep-eye-on-iimcat-ac-in-23610029.html