12 घंटे, 2 बड़े रेल हादसे, दरभंगा के बाद अब बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री जख्मी

Fire Break In Bihar Special Trains

Fire Break In Bihar Special Trains: मालूम हो कि इन दिनों छठ पूजा को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ आ रही है. लोगों की भीड़ के बीच हुए इन दो ट्रेन हादसों ने कहीं न कहीं रेलवे के सुरक्षा दावों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. अगलगी की ये घटना ट्रेन के एस 6 कोच की है. इस हादसे में 19 रेल यात्री घायल हुए हैं. हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे. जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल है.

जख्मी हुए 11 रेल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है वहीं 8 रेल यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है.

मालूम हो कि इससे पहले इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी. ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था. ट्रेन में आग लगने और चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई थी. उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इटावा में ये हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था.

इटावा में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास क्लोन एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद एसएसपी संजय कुमार ने न्यूज 18 को बताया कि आग लगने की घटना में आठ रेल यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं,जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/etawah-massive-fire-breaks-out-in-new-delhi-darbhanga-express-and-vaishali-express-train-at-etawah-many-passengers-injured-7830508.html

Spread the love