Farmers Protest News: दुबई से भी महंगा हुआ चंडीगढ़ से दिल्ली का सफर; किराया जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Farmers Protest News

Farmers Protest News किसान संगठनों के आंदोलन के कारण आम लोगों के सामान्य जीवन पर बहुत असर पड़ा है। सड़क मार्ग बाधित होने के कारण ट्रेनों में लोगों को जगह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फ्लाइट्स का किराया सातवें आसमान पर है। उन्हें एक टिकट के लिए दुबई से दो गुने से भी ज्यादा किराया दिल्ली का देना पड़ रहा है।

HIGHLIGHTS

  1. चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 34 हजार रुपये।
  2. चंडीगढ़ से गोवा फ्लाइट का किराया 12 हजार रुपये।
  3. चंडीगढ़ से गोवा की दूरी 1734 किलोमीटर।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Farmers protests imapct on Flight tickets किसानों के दिल्ली कूच से करने के कारण सामान्य जनजीवन पर असर पड़ रहा है। सड़क मार्ग बाधित होने के कारण ट्रेनों में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर हवाई किराया आसमान छू रहा है।

चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 34 हजार रुपये

किसान आंदोलन(Farmers Protest) का इस कदर आम लोगों पर असर पड़ा है कि उन्हें एक टिकट के लिए दुबई से दो गुना किराया दिल्ली का देना पड़ रहा है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चंडीगढ़ से दुबई का किराया मात्र 15 हजार रुपये है। जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 34 हजार रुपये है।

चंडीगढ़ से गोवा फ्लाइट का किराया 12 हजार रुपये

चंडीगढ़ से दुबई की दूरी 2194 किलोमीटर है जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली की दूरी महज 234 किलोमीटर है। इसके अलावा चंडीगढ़ से गोवा फ्लाइट का किराया 12 हजार रुपये है।

चंडीगढ़ से गोवा की दूरी 1734 किलोमीटर

वहीं चंडीगढ़ से दिल्ली फ्लाइट का किराया दस गुना हो गया। जो टिकट पहले तीन हजार में मिलती थी। वो अब सीधे 30 हजार रुपये में मिल रही है। अगर दूरी की बात करें तो चंडीगढ़ से गोवा की दूरी 1734 किलोमीटर है।

अतिरिक्त फ्लाइट:

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, टिकट में यह भारी बढ़ोतरी आगामी तीन दिन के लिए भी रहेगी और 21 फरवरी को यह अपने सामान्य रेट 3,018 पर आएगी। वहीं दिल्ली से जुड़ी फ्लाइट्स में टिकटों ही कमी भी देखने को मिल रही है। बता दें कि एयरपोर्ट पर दिल्ली से जुड़ी कुल 9 फ्लाइ्टस हैं। एयरपोर्ट पर एक एयरलाइंस चंडीगढ़-दिल्ली रूट पर बीती 12 फरवरी समेत 13 और 14 को दो अतिरिक्त फ्लाइट भी उड़ा रही है।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/punjab/ludhiana-due-to-farmers-protest-delhi-to-chandigarh-air-fare-charges-increase-then-dubai-23652886.html and https://www.ptcnews.tv/hindi-news/farmers-movement-increased-people-problems-chandigarh-delhi-flight-ticket-rates-increased-five-times-3717676

Spread the love