Delhi: सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या के मामले में आरोपी सरबजीत ने किया सरेंडर, निहंगों ने कबूल की थी मर्डर की बात
सिंधु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी सरबजीत सिंह ने हरियाणा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Murder Accused Surrender) कर दिया है. आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है. आंदोलन पर बैठे किसानों के मंच के पास आज सुबह एक युवक का शव मिला था. युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या (Singhu Border murder) करने के बाद शव का एक हाथ काटकर बैरिकेड से लटका दिया गया था. इतना ही नहीं युवक के शव को 100 मीटर तक घसीटा भी गया था. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी पाए गए थे.
खबर के मुताबिक युवक की हत्या निहंगों ने की है. निहंगो ने ही युवक की हत्या कर उसका शव वहां लटकाया था. इस घटना के कई वीडियो वायरल सामने आए हैं. वायरल वीडियो में से एक वीडियो में निहंगों ने व्यक्ति की हत्या की बात भी कबूली है. एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार वायरल दूसरी वीडियो में निहंग ये कहते दिखे कि युवक रात को निहंगों के तंबू में आया था. जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया था. युवक गुरु ग्रंथ साहिब को उठाकर भागने लगा तो सेवादारों ने उसे पकड़ लिया.
निहंगों ने किया युवक की हत्या का दावा
युवक निहंग के बाने में था. जब उसके कपड़े उतरवाए गए तो उसके सिर पर केश नहीं थे और उसने कछहरा पहना हुआ था. निहंगों ने उससे पूछताछ की. जब वो कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ तो पहले उसकी बाजू और फिर टांग काट दी गई. इसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया है. किसान संगठन का कहना है कि वह इस मामले में पूरी तरह से पुलिस का सहयोग करेगा.
संयुक्त किसान मोर्चा ने की निर्मम हत्या की निंदा
एसकेएम (SKM Against Killing) ने एक बयान जारी कर कहा कि एक निहंग समूह ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. दावा किया गया है कि मृतक ने गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी करने की कोशिश की थी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई. संयुक्त किसान मोर्चा ने इस निर्मम हत्या की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि किसान संगठन का दोनों पक्षों – निहंग समूह और मृतक से कोई लेनादेना नहीं है.
With Thanks, Reference to: https://www.tv9hindi.com/state/haryana/delhi-singhu-border-murder-case-accused-sarabjeet-surrender-in-front-of-police-872827.html