Delhi Election 2025 : दिल्ली में किराएदारों को मिलेगी फ्री बिजली और पानी, केजरीवाल ने की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Election 2025 : आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आप सरकार दिल्ली में किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी।
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (18 जरवरी 2025) को एक और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने बिजली और पानी फ्री कर दी है. दुख की बात है कि किरायेदारों को इसका फायदा नहीं मिलता. इसके कई कारण हो सकते है. मेरा मानना है कि किरायेदारों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किरायेदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिले.”
दिल्ली में रहने वाले हमारे लाखों किरायेदार भाई-बहनों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा।
Delhi Election 2025 : ‘किरायेदारों को मिलेगा फ्री बिजली-पानी योजना का लाभ’
अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के मसले पर कहा कि दिल्ली वालों को 200 यूनिट से बिजली फ्री मिलती है. 200 से 400 यूनिट पर हाफ चार्ज लगता है. दिल्ली में रहने वाले किरायेदारों को अलग-अलग कारणों से इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने कहा, “अब हमारी सरकार ने तय किया है कि किरायेदार भी दिल्ली के ही रहने वाले हैं, तो उन्हें भी फ्री बिजली और पानी मिलना चाहिए. मैं, जहां भी जाता हूं किरायेदार हमें घेर लेते हैं. कहते हैं कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का लाभ मिलता है. मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों में फ्री ट्रीटमेंट का लाभ मिलता है. डीटीसी बस में फ्री सेवा और बुजुर्ग तीर्थ यात्रा योजना का भी लाभ दिल्ली में रहने वाले किरायेदार उठा रहे हैं, पर फ्री बिजली-पानी का लाभ नहीं मिल रहा है.”
इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने योजना बनाई है कि युनाव के बाद हमारी सरकार किरायेदारों को फ्री बिजली पानी मुहैया कराएगी.
आप प्रमुख ने कहा, “अधिकतर किराएदार बिहार और पूर्वी यूपी से आते हैं. वे लोग दिल्ली में गरीबी की हालत में रहते हैं. एक बिल्डिंग में 100 लोग रहते हैं. इतने गरीबी की हालत में भी उन्हें बिजली और पानी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलता है, तो तकलीफ होती है. अब सभी किरायेदारों को भी यह लाभ मिलेगा.”
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आप सरकार दिल्ली में किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देगी। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद हम ऐसी योजना लेकर आएंगे जिससे किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी का फायदा मिल सके।
Delhi Election 2025 : दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगाई
उधर, आप ने दिल्ली पुलिस पर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगाने का दावा किया है। आप का कहना है कि भाजपा के कहने पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है। यह डॉक्यूमेंट्री अनब्रेकेबल आप नेताओं के जेल जाने को लेकर बनी है। आज 11:30 बजे प्यारे लाल भवन (आईटीओ) में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होनी थी।
भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘आज भाजपा की साजिशों और षड्यंत्रों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें आप के नेताओं को फर्जी तरीके से जेल भेजने की भाजपा की साजिशों को दिखाया गया। यह स्क्रीनिंग प्राइवेट थी। इसका चुनाव से कोई संबंध नहीं था, लेकिन भाजपा ने दिल्ली पुलिस को भेजकर स्क्रीनिंग रुकवा दी।
महिला सम्मान योजना
केजरीवाल इससे पहले दिल्ली की जनता से कई वादे कर चुके हैं। महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रखने की बात भी कही गई है।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है। इसके तहत 60 वर्षों के ऊपर के सभी बुजुर्गों को निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा का एलान। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए अलग से पेंशन की व्यवस्था करने का भी वादा किया गया है।
आम आदमी पार्टी की संजीवनी योजना
आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में संजीवनी योजना का एलान किया है। हालांकि, इसके तहत अभी फिलहाल बुजुर्गों को ही मुफ्त इलाज का लाभ देने का प्रावधान रखा गया है। संजीवनी योजना के अंतर्गत दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के इलाज के लिए खर्च की सीमा को तय नहीं की गई है। इलाज के दौरान जितना खर्चा होगा, वह पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।
With Thanks and Reference to :https://www.amarujala.com/delhi-ncr/delhi-election-2025-kejriwal-announced-that-now-tenants-will-be-given-free-electricity-and-water-2025-01-18?pageId=3 and https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-another-big-announcement-tenants-in-delhi-get-free-electricity-delhi-assembly-election-2025-ann-2865396