Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रोन के मामले 8 हजार पार

17_01_2022-corona_jagran_pic_22241923_22388739

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना के हाहाकार के बीच आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल से 13,113 कम हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों में भी इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 1,51,740 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली दफा कोरोना केसों में 24 घंटों में कमी देखने को मिली है। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 16,56,341 हो गई है। कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 3,52,37,461 पर पहुंच गया है। देशभर में कुल मौतें अब 4,86,451 हो गई है।

हालांकि ओमिक्रान के मामलों में इजाफा देखने को मिला है, बीते 24 घंटे में ओमिक्रान के 8,209 नए मामले सामने आए हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-corona-update-of-india-258089-new-cases-reported-in-24-hours-22388739.html

Spread the love