Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए मामले, एक महीने बाद आए 1 लाख से कम केस
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में कई दिनों बाद कोरोना के एक लाख से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 83,876 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,99,054 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा कोरोना के कारण 895 लोगों की जान भी गई है।
एक महीने बाद 1 लाख से कम केस
गौरतलब है कि कोरोना के करीब एक महीने बाद 1 लाख से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले, 5 जनवरी को कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए थे। वहीं, कल कोरोना के 1,07,474 नए मामले मिले थे।
7.25 फीसद हुई पाजिटिविटी दर
इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी दर भी अब 7.25% हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं। अब तक इस महामारी से 5,02,874 लोगों की जान जा चुकी है।
With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-updates-daily-cases-drop-below-1-lakh-83876-new-cases-found-in-last-24-hours-22446119.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component