Coronavirus update: 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 37 हजार नए केस आए सामने, 488 ने गंवाई जान

22_01_2022-corona_jagran_pic_22241923_22403579

नई दिल्ली, एएनआइ। देश में कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े देश में तीसरी लहर का भी संकेत दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा कल के मुकाबले 9,550 कम हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 2,42,676 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं मौत के आंकड़े में भी कमी आई है, 24 घंटे में 488 लोगों ने अपनी जान गंवाईं है। कल कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई थी। अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 21,13,365 हो गई है।

ओमिक्रोन के कुल मामले 10,050 पहुंचे

बता दें कि भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरियंट के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रोन के कुल मामले अब 10,050 पर पहुंच गए है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए थे, कुल टेस्ट की बात की जाए तो कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-update-india-reports-337704-new-covid-cases-22403579.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love