Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, वारिस पंजाब दे प्रमुख अब भी फरार
खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जबकि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पंजाब पुलिस ने अब तक वारिस पंजाब दे के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जालंधर, पीटीआई : खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जबकि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अभी भी फरार है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देर रात जालंधर में किया सरेंडर
जालंधर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया।
अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब दे के 112 समर्थक हुए गिरफ्तार
बता दें कि एसएसपी ने बताया कि ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह अमृतपाल की तलाश अभी जारी है। पंजाब पुलिस ने अमृत पाल सिंह और उसके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसके बाद पंजाब राज्य पुलिस अब तक 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ-साथ पूरे राज्यभर में उसकी तलाश की।
18 मार्च को शुरू की थी कार्रवाई
18 मार्च को अमृतऔर ‘वारिस पंजाब दे’ के समर्थकों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की, जिसमें पुलिस ने पहले दिन संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
अमृत पाल का कनेक्शन यूनाइटेड किंगडम (यूके) से भी जुड़ रहा है। उसके यूके स्थित सिख कट्टरपंथी और शिरोमणि अकाली दल (मान) के उपाध्यक्ष अवतार सिंह खंडा के साथ लिंक है। खंडा आतंकवादी जगतार सिंह तारा का करीबी है। पाकिस्तान में रह रहे खालिस्तानी नेताओं द्वारा नई दिल्ली में नेताओं पर हमला करने और पंजाब में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने की साजिश रची जा रही थी। इसमें इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह रोडे कमांड कर रहा था और अप्रत्यक्ष रूप से अमृत पाल सिंह उसके संपर्क में था।
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/punjab/jalandhar-city-chandigarh-uncle-and-driver-of-waris-punjab-de-organization-chief-amritpal-singh-surrendered-before-the-police-23361654.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component