Akshay Shinde Encounter : अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर मचा बवाल बचाव में उतरी सरकार, दिया ये जवाब!
Akshay Shinde Died : घटना के वक्त अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर क्राइम ब्रांच ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अक्षय शिंदे की मौत की अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है।
Badlapur School Case: मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर में आदर्श विद्यामंदिर स्कूल में दो नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर (Akshay Shinde Encounter) में मौत हो गई है। इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच एक अन्य मामले की जांच के लिए सोमवार शाम में अक्षय शिंदे को ट्रांजिट रिमांड पर तलोजा जेल से ले जा रही थी। इस दौरान नवी मुंबई की सीमा में अक्षय ने पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और गोली चला दी। उसने दो से तीन गोलियां चलाईं। इसमें एपीआई निलेश मोरे गोली लगने से गंभीर जख्मी हो गए। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। जिसमें अक्षय शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ठाणे के कलवा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया।एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की बंदूक छीन ली और पुलिस की गाड़ी में ही पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अक्षय शिंदे को गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
घटना के वक्त अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर क्राइम ब्रांच ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अक्षय शिंदे की मौत की अधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। बदलापुर रेप कांड मामले की जांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी कर रही थी।बदलापुर की घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पिछले महीने स्वत: संज्ञान लिया था। तब सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने पुलिस को उचित कार्रवाई नहीं करने के लिए फटकार लगाई थी। इस दौरान सरकार की तरफ से अदालत को बताया गया था कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और कहीं कोई गलती नहीं होगी।गौरतलब हो कि स्कूल के सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे (24) ने कथित तौर पर दो बच्चियों का स्कूल के शौचालय में यौन उत्पीड़न किया था। यह घटना 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच हुई थी। पीड़ित परिवार ने 16 अगस्त को पुलिस को घटना की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने 12 घंटे बाद 16 अगस्त की रात करीब 9 बजे एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। अक्षय शिंदे के माता-पिता का दावा है कि उनके बेटे का एनकाउंटर फर्जी है।
विपक्ष ने न्यायिक जांच की मांग की
नेता विपक्ष विजय वादेत्तिवार ने अक्षय शिंदे एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी न्यायायिक जांच होनी चाहिए। एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने लिखा “बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर होने की खबर है। आत्मरक्षा का यह दिखावा यकीन करने लायक नहीं है। दोनों हाथों में बेड़ियां लगा हुआ आदमी पुलिस वाले की पिस्तौल कैसे छीन सकता है? इस मामले में स्कूल संचालक भाजपा पदाधिकारी भी उतना ही दोषी है जितना आरोपी अक्षय शिंदे। अपनी पार्टी के पदाधिकारी को बचाने और मामले को दबाने के लिए एनकाउंटर की यह झूठी कहानी गढ़ी जा रही है।”
एनसीपी शरद पवार पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने भी अक्षय शिंदे के मौत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बदलापुर के आरोपी ने पुलिस की बंदूक छीनकर खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी की ऐसी खबर सामने आ रही है। आरोपी की जांच होती तो जिस संस्थान को बचाने के लिए कवायद की जा रही थी, उसकी पोल खुल जाती थी। इसके साथ ही उन पुलिसवालों की भी पोल खुल जाती थी, जिन्होंने उस नाबालिग का लैंगिक शोषण होने के बाद शिकायत लेने में देरी की थी इसलिए उनको बचाने के लिए इसको ही ऊपर भेज देते हैं ऐसी रणनीति हो सकती है। यह (सरकार में शामिल नेता) बहुत पहुंचे हुए लोग हैं, इनके ऊपर कोई बोलता भी नहीं है।
वर्षा गायकवाड़ ने मांगा फडणवीस का इस्तीफा
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने अक्षय शिंदे एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करते हुए पूछा कि अक्षय को ट्रांजिट रिमांड के लिए ले जाते वक्त पुलिस की रिवॉल्वर उसके हाथ कैसे आई। स्कूल का संचालक आप्टे अब भी फरार है और ऐसे में आरोपी अक्षय का एनकाउंटर होता है। मुख्यमंत्री आपको जवाब देना होगा। महिलाएं तो वैसे भी राज्य में सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने गृहमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एक्स पोस्ट में लिखा “खबर है कि बदलापुर बाल शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है। बताया गया है कि शिंदे ने पुलिस से बंदूक छीन ली और खुद पर और पुलिस पर गोली चलाई। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई और उसकी मौत हो गई।
इस घटना ने कुछ गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं
1. बदलापुर अत्याचार मामले में स्कूल ट्रस्टी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, वे फरार हैं उन्हें अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सकता?
2. क्या इस मामले में फरार आरोपियों को बचाने के लिए मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर मामले को खत्म करने की कोशिश की जा रही है?
3. क्या पूरे मामले को दबाने की उच्चस्तरीय कोशिश के तहत पुलिस ने आरोपियों का एनकाउंटर किया है?
इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए हाई कोर्ट के वर्तमान जजों से जांच करायी जानी चाहिए।”
With Thanks Reference to:
https://www.indiatv.in/maharashtra/akshay-shinde-encounter-caused-political-chaos-in-maharashtra-eknath-shinde-devendra-fadnavis-nana-patole-reaction-2024-09-23-1077876 and https://www.patrika.com/mumbai-news/badlapur-school-girls-sexual-assault-case-akshay-shinde-encounter-news-19010636