Delhi Murder Case: शादी के तीसरे दिन पत्नी को बताया था गर्लफ्रेंड की हत्या का सच, कहा- ‘तुम अपने घर चली जाओ’

delhi_murder_case

दो दिनों तक बेटी निक्की से संपर्क नहीं होने पर पिता सुनील उसकी तलाश में निकल पड़े थे। वह हत्या रोपित साहिल के घर भी जा पहुंचे। साहिल के स्वजनों पर दबाव बनाया तो उन्होंने इस मामले में साथ देने का भरोसा तो दिया लेकिन किसी तरह के अनिष्ट की भनक तक नहीं लगने दी। भरोसे पर विश्वास कर पिता सुनील घर लौट आए। उन्होंने पुलिस को शिकायत तक नहीं दी।

मंगलवार को उनके पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी निक्की की हत्या हो चुकी है। उन्हें क्या पता कि चार दिनों तक बेटी की परिवार से बात नहीं हो पाने का ऐसा दर्दनाक सच सामने आएगा।

हत्या बाद साहिल के स्वजनों को दिया था आश्वासन

गांव खेड़ी खुम्मार निवासी सुनील यादव ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत अक्सर रहती है। दो दिन तो किसी तरह से निकल गए। तीसरे दिन भी जब बात नहीं हुई तो बेटी की तलाश शुरू की।

अथक प्रयासों के बाद वे साहिल गहलोत के घर जा पहुंचे। वहां साहिल के स्वजनों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि आप चिंता नहीं करें, हम साथ है। यह (साहिल) खुद ही उसे लेकर आएगा। फिलहाल, गांव खेड़ी में रह रहे स्वजनों को मंगलवार रात तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई।

शादी के तीसरे दिन पत्नी को बताई थी हत्या करने की बात

निक्की की हत्या के बाद अगले दिन साहिल ने बहादुरगढ़ के एक गांव निवासी एक लड़की से शादी की थी। लड़की माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके स्वजन को मंगलवार को पता चला कि साहिल ने एक लड़की का कत्ल किया है। पुलिस का दबाव बढ़ता देख सोमवार रात साहिल ने पत्नी को बताया कि उसने लड़की की हत्या की है। पुलिस उसे पकड़ लेगी इसलिए वह अपने घर चली जाए। मंगलवार सुबह लड़की के स्‍वजन उसे घर ले गए।

कारगिल योद्धा परिवार से जुड़ी थी निक्की

निक्की की पारिवारिक पृष्ठभूमि कारगिल के योद्धा से जुड़ी है। बताया गया है कि उसके चाचा प्रवीण यादव कारगिल युद्ध के वीर जवानों में से एक हैं। उन्होंने कारगिल युद्ध में एक हाथ और एक पांव गंवा दिया था।

कोविड के दौर में नजफगढ़ से गांव वापस लौटा था परिवार

निक्की के पिता सुनील दत्त की गुरुग्राम में वर्कशाप है। करीब दो दशक से वह इस कारोबार में है। जबकि 10-12 साल पहले वह नजफगढ़ में शिफ्ट हो गए थे। कोविड के दौर में परिवार गांव वापस लौटा था। निक्की से छोटी बहन निधि भी दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। जबकि, छोटा भाई कक्षा आठ का विद्यार्थी है। इधर, बेटी की हत्या होने के साथ जिस तरह की कहानी सामने आई है उससे पिता एवं चाचा गहरे सदमे में है।

हमारी बहन, बेटियों की सुरक्षा को गंभीरता से लें एलजी साहब: केजरीवाल

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में अपराधियों का इस तरह से बेखौफ होना बहुत चिंताजनतक है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा को गंभीरता लेने का अनुरोध किया है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि देश की राजधानी में अपराधियों का इस तरह बेखौफ होना बहुत चिंताजनक है। दिल्ली में इस तरह के अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा को कृपया गंभीरता से लीजिए उपराज्यपाल। हम पूरा सहयोग करेंगे।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-delhi-nikki-yadav-murder-case-nikki-father-had-reached-sahil-house-when-the-daughter-could-not-be-contacted-23329857.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love