कर्नाटक के मुख्यमंत्री होंगे सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम के पद पर हुए राजी; 20 मई को लेंगे शपथ
काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला ले लिया गया है। कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर पूर्व सीएम सिद्धारमैया को दोबारा कर्नाटक की कमान सौंपी है। सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को भी कांग्रेस ने मना लिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवकुमार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। 20 मई को बेंगलुरु में शपथग्रहण समारोह होगा।
सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न
सिद्धारमैया के समर्थक जश्न में डूबे हुए हैं। बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। साथ ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के घर के बाहर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है।
सीएम के नाम पर चार दिन तक चला मंथन
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए थे। हालांकि, राज्य के अगला मुख्यमंत्री तय करने के लिए कांग्रेस को चार दिन का समय लग गया। दरअसल, कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया को सीएम बनाने का तो मन बना लिया था, लेकिन शिवकुमार द्वारा सीएम पद की दावेदारी से पीछे नहीं हटने के कारण मामला फंसा रहा।
शिवकुमार को मिला था ये ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने रहने का प्रस्ताव भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था। ये भी कहा गया कि कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धारमैया और शिवकुमार को बारी-बारी से सीएम का ऑफर भी दिया था। इसके तहत सिद्धारमैया को पहले दो साल और फिर अगले तीन साल शिवकुमार को सीएम पद देना है, लेकिन ये आफर दोनों को मंजूर नहीं था।
शपथ ग्रहण समारोह की चल रही तैयारियां
सिद्धारमैया के गृह जिले मैसुरू और पैतृक गांव सिद्दारमनाहुंडी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला. उनके समर्थकों व शुभचिंतकों ने पटाखे छोड़े, नृत्य किया, मिठाइयां बांटी और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया. समर्थक खुश है कि उनके नेता राज्य के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच बेंगलुरु में श्री कांतीरावा स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. अधिकारियों ने इस स्थान का मुआयना किया.
With Thanks Reference To: https://www.jagran.com/politics/national-siddaramaiah-to-be-karnataka-cm-dk-shivakumar-deputy-cm-swearing-in-on-may-20-23415677.html &(abp news) https://www.abplive.com/news/india/karnataka-government-formation-security-tight-outside-siddaramaiah-house-as-soon-as-cm-seal-sworn-in-on-may-20-shivakumar-will-be-deputy-cm-2410700