बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा… सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी, पुलिस ने बताया सच
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान का परिवार को भी जान का भय बना हुआ है. आज फिर से उनको जान से मारने की धमकी मिली है. मैसेज भेजने वाले ने उनसे 5 करोड़ की फिरौती मांगी है. पुलिस ने कॉल की जांच कर इस धमकी के बारे में खुलासा किया है.
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद देशभर में सनसनी फैला हुआ. शुक्रवार को बाबा सिद्दीकी के करीबी फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है. उनको धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप मैसेज पर 5 करोड़ रुपये की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने इस धमकी को लेकर खुलासा किया है. इस धमकी में कहा गया है, ‘इसे हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी है तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.’
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस काफी अलर्ट है. खासकर, अभिनेता सलमान खान को लेकर. वह बाबा सिद्दीकी के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और उन्हें अक्सर जान से मारने की धमकी भी मिलती रहती है. शुक्रवार की सुबह जब उनको वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी मिली तो पुलिस ने तुरंत इस कॉल को इंटरसेप्ट किया. उन्होंने बताया कि यह वॉट्सऐप मैसेज न तो लॉरेंस बिश्नोई की ओर से और ना ही किसी गैंगस्टर की ओर से की गई थी. वह एक प्रैंक वॉट्सऐप मैसेज था. पुलिस ने बताया कि किसी की शरारत थी.
मुंबई पुलिस ने धमकी भरे वॉट्सऐप मैसेज भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है. बॉलीवुड स्टार को पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं. बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सीधा कनेक्शन होने की जांच चल रही है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर ली थी.
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को ये धमकी भरा मैसेज व्हाट्सएप नंबर पर आया है. जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ सलमान खान की दुश्मनी खत्म कराने के लिए 5 करोड़ मांगे गए हैं. साथ ही ये भी कहा कि अगर वो इसे हल्के में लेगा को सलमान खान का हाल करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. इस धमकी भरे मैसेज ने अफरा तफरी मचा दी है.
इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सलमान खान को ये धमकी उस वक्त मिली है जब हाल ही में उनके जिगरी दोस्त बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. ये वही बिश्नोई गैंग है जो लंबे वक्त से भाईजान को जान से मारने की धमकी देता आ रहा है. हालांकि बाबा सिद्दीकी की मौत से पहले ही भाईजान को Y + सिक्योरिटी मिली है. लेकिन इसमें अब सुरक्षा का एक और घेरा बढ़ा दिया गया है.
बाबा की मौत की खबर सलमान को जैसे ही मिली तो तुरंत वो अस्पताल के लिए रवाना हुए थे. उस वक्त सामने आई फोटोज में दबंग खान काफी परेशान नजर आए और आंखें नम दिखी. जिसने फैंस को परेशान कर दिया. उस वक्त ऐसी खबरें भी आईं कि सलमान बाबा की मौत के बाद रात भर ठीक से सो भी नहीं पाए थे.
With Thanks Reference to: https://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/salman-khan-ka-baba-siddique-se-bhi-bura-haal-hoga-mumbai-traffice-police-gets-death-threat-message-lawrence/2477326 and https://hindi.news18.com/news/maharashtra/mumbai-salman-khan-received-death-threats-after-baba-siddique-murder-damanded-ransom-of-5-crore-rupees-lawrence-bisnoi-or-who-8778936.html