प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार लेंगे गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

पणजी, एएनआइ। भाजपा नेता प्रमोद सावंत आज गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सावंत आज लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह तालेइगाओ में स्थित डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले सावंत ने शनिवार को स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। समारोह में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

भाजपा का 20 सीटों पर कब्जा

हाल ही में गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। भाजपा ने सबसे ज्यादा 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने 11, निदर्लीयों ने तीन सीटों पर कब्जा किया था। साथ ही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और आम आदमी पार्टी ने दो-दो सीटें जीती थी। जीएफपी और आरजीपी ने एक-एक सीट जीती थी। एमजीपी के दो विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।

सैंकलिम से विधायक हैं प्रमोद सावंत

बता दें कि प्रमोद सावंत (48) उत्तरी गोवा के सैंकलिम से विधायक हैं। 2017 में जब मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा ने अपनी सरकार बनाई तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष चुना गया था। पर्रिकर के निधन के बाद उन्होंने मार्च 2019 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/politics/national-pramod-sawant-to-take-oath-as-goa-chief-minister-for-the-second-consecutive-term-22577698.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love