जोधपुर में विवाह समारोह के दौरान सिलेंडर फटा, 63 से अधिक लोग झुलसे, 4 की मौत
जोधपुर का शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में विवाह समारोह में हुए सिलेंडर विस्फोट के बाद देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गैस सिलेंडर के धमाके से लगी आग में बारात में शामिल होने आए 63 से अधिक लोग झुलसे हैं। इस हादसे में अभी तक चार लोग मर चुके हैं। गंभीर झुलसे 51 लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरानन दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक लोग इस हादसे में 80% से अधिक झुलसे हैं जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
शेरगढ़ थाना अधिकारी ने 2 सिलेंडर के फटने की पुष्टि की
जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ग्रामीण एसपी अनिल कयाल शेरगढ़ के भूंगरा गांव पहुंचे। उसके बाद जोधपुर पहुंच कर सभी झुलसे लोगों की कुशल क्षेम ली है। शेरगढ़ थाना अधिकारी ने 2 सिलेंडर के फटने की पुष्टि की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने घटना पर दुख जताया है और जिला कलेक्टर को इस मामले में संपूर्ण प्रबंधन के लिए निर्देशित किया है।
स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार भूंगरा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र की गुरुवार को शादी होनी थी । बरात रवानगी के लिए यह सभी लोग गांव में एकत्रित हुए थे जहां भोजन से पहले सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की एक छत भी धराशाई हो गई। मौके पर सिलेंडर फटने से लगी आग में वहां मौजूद 60 से अधिक लोग झुलस गए ,जिसमें कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर ने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में दिशा निर्देश दिए और घटनास्थल की ओर प्रस्थान किया ,जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को जोधपुर के लिए रवाना किया गया। निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस से कई फेरों में घायलों को जोधपुर पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत शेरगढ़ विधायक मीना कंवर समेत कई अन्य लोग भी अस्पताल पहुंचे।हादसे में सकत सिंह के परिवार में दूल्हा सुरेंद्र सिंह , उसके पिता शक्ति सिंह , मां दाकू कंवर , बहन रसाला कंवर , भाई सांग सिंह , भाभी पूनम कंवर और दो भतीजे एपी और रतन भी झुलसे हैं । घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन है।
दो माह में ब्लास्ट का दूसरा मामला
जोधपुर में विगत 2 माह के भीतर सिलेंडर विस्फोट का यह दूसरा मामला है जहां जनहानि और धन हानी बड़े स्तर पर हुई है। इससे पहले 8 अक्टूबर को जोधपुर के कीर्ति नगर क्षेत्र में गैस रिफलिंग करते हुए पी विस्फोट हुआ था जिसमें कि 15 से ज्यादा लोग झुलस गए थे और 5 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/rajasthan/jaipur-jodhpur-cylinder-explodes-during-marriage-ceremony-more-than-5-dozen-people-scorched-23249959.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component