कांग्रेस ने की खान सर को गिरफ्तार करने की मांग, ‘सुरेश-अब्दुल’ वीडियो वायरल होने पर गहराया विवाद

khan

यूट्यूब पर बच्चों को पढ़ाने के अलग तरीके की वजह से चर्चा में रहने वाले ‘खान सर’ अब एक विवाद में घिर गए हैं। खान सर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। पटना के मशहूर खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उनपर कार्रवाई की मांग की है। 

कांग्रेस नेता ने खान सर को गिरफ्तार करने की मांग की

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर एक ऐसी पोस्ट साझा की जहां खान उदाहरण दे रहे थे कि कैसे एक वाक्य का अर्थ बदल जाता है जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। वीडियो पर पहले भी विवाद हुआ था।

लेखक अशोक कुमार पाण्डेय के एक ट्वीट को साझा करते हुए कहा कि उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए जो इस तरह की गलत बाते करते हैं। वहीं लेखक अशोक कुमार ने भी खान पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।

घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए

और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?

वीडियो में खान सर ने यह कहा

वीडियो में खान द्वंद्व समास पढ़ा रहे होते हैं और वे कहते हैं, ‘कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ होते हैं। जैसे अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका मतलब होता है अलग बात।’

छात्रों को भड़काने का भी लग चुका आरोप

बता दें कि खान सर पहले भी एक विवाद में फंस चुके हैं। खान सर पर रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद फैली हिंसा को भड़काने का आरोप लगा था, जिसमें बिहार पुलिस द्वारा केस भी दर्ज किया गया था। अब सर इस नई वीडियो से एक बार फिर चर्चा में है, हालांकि सर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि खान सर का कमेंट व्यंग्यात्मक था और वीडियो का केवल एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/politics/national-congress-leader-supriya-shrinate-demands-khan-sir-arrest-after-controversy-deepens-on-suresh-abdul-viral-video-23244966.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love