इसराइल और हमास ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते के करीब, क्या हो सकती हैं शर्तें?
इसराइल और हमास ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच समझौते की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस युद्ध विराम के लिए चल रही बातचीत पर नज़र रख रहे एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.
इसराइल और हमास ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते के करीब, क्या हो सकती हैं शर्तें?
यह ख़बर ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि समझौता तय होने के कगार पर है और उनका प्रशासन इस मामले पर तत्परता से काम कर रहा है.
एक इसराइली अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को भी बताया है कि यह वार्ता “अंतिम चरण” में है और “कुछ ही घंटों या दिनों” में समझौता संभव है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से और वार्ता में मध्यस्थता कर रहे क़तर के शेख़ तमीम बिन हमद अल-थानी से सोमवार को बात की है.
इजरायल और हमास युद्धविराम को लेकर फाइनल डील के करीब, पहले चरण में 33 बंधक आएंगे बाहर, जानें पूरी डिटेल
यरुशलम: इजरायल और हमास गाजा बंधक और युद्ध विराम समझौते के करीब हैं। इजरायली मीडिया ने राजनयिक अधिकारियों के हवाले से सोमवार शाम को यह जानकारी दी हैं। इस समझौते की घोषणा मंगलवार शाम तक होने की जानकारी है। पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिसमें अधिकांश जीवित बंधक शामिल होंगे। हालांकि, इसकी पूरी गारंटी नहीं है और इसमें बदलाव हो सकता है। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि दोहा में हो रही बंधक वार्ता में प्रगति हुई है, लेकिन सौदे को अभी अंतिम रूप नहीं ले पाई है। अभी हमास की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
पहले चरण में 33 बंधकों की रिहाई

अधिकारियों के अनुसार, मध्य पूर्व में ईरानी नेतृत्व वाली धुरी का पतन,सीरिया में असद शासन का अंत, लेबनान में हिजबुल्लाह की हार के चलते हमास पर अधिक दबाव पड़ा, जिससे वार्ता में प्रगति हुई। अधिकारियों ने कहा कि संभावित सौदे के पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा। इसमें बच्चे, महिलाएं, महिला सैनिक, बुजुर्ग और बीमार हो सकती हैं। अधिकारियों ने कहा कि इजरायल का मानना है कि 33 में से अधिकांश जीवित हैं, लेकिन कुछ मर चुके हैं।
हमास ने समझौते को लेकर क्या कहा?
दोहा में मोसाद निदेशक डेविड बार्निया और शिन बेट (इजरायली सुरक्षा एजेंसी) के साथ इजरायली प्रतिनिधिमंडल कतर में समझौता हो जाने तक बने रहेंगे। हमास ने कहा है कि गाजा युद्धविराम वार्ता अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और समूह सकारात्मक तरीके से घटनाक्रम से निपट रहा है। दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बैठक के बाद एक बयान में उसने ये कहा है।
गाजा में अभी 94 इजरायली बंधक
अधिकारियों ने सोमवार को पहले आई उस रिपोर्ट का खंडन किया जिसमें दावा किया गया था कि पहले इजरायली बंधकों को युद्ध विराम लागू होने के एक सप्ताह बाद ही रिहा किया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपहरण किए गए 251 बंधकों में से 94 गाजा में ही हैं, जिनमें आईडीएफ द्वारा पुष्टि की गई कम से कम 34 की लाशें भी शामिल हैं।
With Thanks and Reference to : https://navbharattimes.indiatimes.com/world/uae/gaza-ceasefire-israel-hamas-close-to-deal-33-israeli-hostages-will-be-released-in-1st-phase-see-details/articleshow/117218702.cms and https://www.bbc.com/hindi/articles/cy0pl8d4888o