Shrikant Tyagi Noida: ‘गालीबाज’ नेता श्रीकांत त्यागी मेरठ से गिरफ्तार, सोसायटी में महिला से की थी बदसलूकी

09_08_2022-shrikant-tyagi_22966404

नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में महिला से बदसलूकी के मामले में फरार चल रहे भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी।

बता दें कि 25 हजार के इनामी भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश में पुलिस की 18 टीमें 30 से अधिक ठिकानों पर दबिश दिया था। अब उत्तर प्रदेश के मेरठ से आरोपित श्रीकांत को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मंगलवार सुबह भाजपा नेता की पत्नी को पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। मामले में तीन अन्य करीबियों से पूछताछ की जा रही है।

श्रीकांत त्यागी के साथ-साथ तीन सौ लोगों ने कर रखा सोसायटी में अतिक्रमण

नोएडा प्राधिकरण की हीलाहवाली से सेक्टर-93 बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में 300 निवासियों ने ले आउट प्लान में छेड़छाड़ कर अतिक्रमण कर रखा है। जबकि तीन सौ लोगों को वर्ष 2019 में प्राधिकरण ने नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन नोटिस देखकर प्राधिकरण भूल गया। आज तक कार्रवाई नहीं की।

श्रीकांत त्यागी के अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के बाद प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़ा होने लगा है। हालांकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

पुलिस ने पत्नी को लिया था हिरासत में

पुलिस ने मंगलवार को उसकी पत्नी को दोबारा हिरासत में लिया था. इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को भी श्रीकांत त्यागी की पत्नी को हिरासत में लेकर 24 घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. 

25 हजार रुपए का इनाम हुआ था घोषित

इससे पहले नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गैंगस्टर की कार्रवाई कर उस पर 25 हजार इनाम भी घोषित किया था. आरोपी की तलाश में नोएडा पुलिस 8 टीमें 3 राज्यों में उसकी तलाश कर रही थीं. सोमवार को सोसायटी स्थित उसके घर पर अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. आरोपी पर दबाव बनाने के लिए भंगेल में उसकी दुकानों पर जीएसटी टीम ने भी छापेमारी भी की थी. 

क्या है मामला? 

नोएडा की सोसाइटी में अतिक्रमण को लेकर एक महिला से श्रीकांत त्यागी का विवाद हो गया था. खुद को बीजेपी नेता बताने वाले दबंग ने उस दौरान उस दौरान महिला से गाली गलौज कर दी थी. साथ ही मारपीट पर भी उतारू हो गया था. आरोपी ने अपने फ्लैट के आस-पास अतिक्रमण कर रखा था और सोसाइटी का मेटेनेंस चार्ज भी नहीं देता था. यही नहीं, अथॉरिटी के नोटिस को भी अपने रसूख से रुकवा देता था. महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया था और उसपर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद वह फरार हो गया था.

With Thanks Reference to: https://www.aajtak.in/india/uttar-pradesh/story/noida-srikant-tyagi-arrested-up-police-news-and-update-ntc-1515238-2022-08-09 ,, (https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-noida-police-arrested-shrikant-tyagi-for-misbehaving-with-woman-case-22966404.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component)

Spread the love