श्रीकांत त्यागी पर नोएडा प्राधिकरण का शिकंजा, सोसायटी में बुलडोजर से ढहाया गया अवैध निर्माण
नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी (Grand Omaxe Society) में भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा महिला से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजा मामले में नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के वर्क सर्कल 8 की टीम ने श्रीकांत त्यागी द्वारा सोसायटी में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है।
प्राधिकरण की टीम व सोसायटी के लोगों के बीच हुई बहस
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग के महाप्रबंधक इश्तियाक अहमद मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम व सोसायटी के लोगों के बीच गेट पर बहस हुई। कार्रवाई करने पहुंची टीम का कहना है कि सोसायटी के कामन एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर बहस हुई।
पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहा श्रीकांत त्यागी
महिला से अभद्रता के मामले में फरार चल रहा भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी बार बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को उसकी लोकेशन ऋषिकेश में मिली, जबकि हरिद्वार में वह सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसने बीते रविवार को 11 बार मोबाइल स्विच आफ और आन किया।
इससे पुलिस गुमराह हो रही है। बता दें कि श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को चार टीमें बनाई गई थीं। रविवार आते-आते टीमों की संख्या 12 पहुंच गई है। 12 टीमों में शामिल 40 से अधिक पुलिसकर्मी संदिग्धों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
लखनऊ में हुई थी FIR
गौरतलब है, फरवरी 2020 में श्रीकांत त्यागी को उसकी पत्नी ने लखनऊ के गोमती नगर इलाके के ग्रीनवुड्स अपार्टमेंट में एक महिला के साथ पकड़ा था। श्रीकांत की पत्नी को उसके अवैध संबंध का पता चला और वह उसका पीछा करते हुए उस फ्लैट में पहुंच गई जहां वह किसी और महिला के साथ था। गोमती नगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद दोनों महिलाओं के बीच हाथापाई भी हो गई थी।
कई बड़े नेताओं से संबंध
खुद को भाजपा नेता बताने वाला श्रीकांत त्यागी भंगेल का रहने वाला है। बताया जा रहा कि उसके भाजपा के कई बड़े नेताओं से अच्छे संबंध रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक श्रीकांत शर्मा के गांव वाले घर पर मेटल डिटेक्टर लगे हैं और वहां हर आने-जाने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी ली जाती है। जब श्रीकांत गांव में रहता था तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उसके घर पर बड़ी तादात में पुलिस फोर्स तैनात रहती थी। घर पर भी बाकायदा बैरिकेटिंग और पुलिस पिकेट बनाए गए थे।
श्रीकांत त्यागी खुद को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा का सदस्य बताता रहा है। ओमैक्स सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी पर नोएडा पुलिस ने एक महिला के साथ धमकी और गाली गलौज करने का मामला दर्ज किया है। श्रीकांत का एक महिला से मारपीट करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भाजपा ने झाड़ा अपना पल्ला
श्रीकांत त्यागी का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में पुलिस से लेकर नेताओं की एंट्री हो गई। अब नोएडा के सांसद महेश शर्मा ओमेक्स सोसाइटी में पहुंचे। पीड़ित महिला ने सांसद महेश शर्मा को पूरी आपबीती सुनाई। इस दौरान महेश शर्मा ने ये साफ किया कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी का सदस्य नहीं है। उन्होंने कहा कि त्यागी किसान मोर्चा का मेंबर नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यहां अमित शाह के आदेश पर आया हूं। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी दोषी है और वह बख्शा नहीं जाएगा। त्यागी पर 5 धाराएं और लगाई गईं। महेश शर्मा ने कहा कि 48 घंटे में श्रीकांत त्यागी जेल में होगा।
With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-noida-authority-team-reached-with-buildozer-grand-omaxe-society-to-take-action-against-encroachment-22963589.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component https://www.indiatv.in/india/national/shrikant-tyagi-who-is-shrikant-tyagi-who-misbehaved-with-the-woman-in-the-society-of-noida-been-in-the-headlines-even-before-due-to-these-reasons-2022-08-07-871820